3 युवकों को रौंदा, 2 की मौत
दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक तेज रफ्तार ट्रक ने तीन युवकों को रौंद दिया. इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक अभी भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. हादसा उस वक्त हुआ जब तड़के तीन बजे के करीब तीनों युवक ऑफिस से निकलकर घर की तरफ पैदल ही जा रहे थे.
ट्रक ड्राइवर ट्रक समेत मौके से फरार हो गया
हादसे में घायल नरेंद्र ने पुलिस को बताया कि वो और उसके दो दोस्त अपनी कंपनी से करीब तीन बजे सुबह निकले थे, वो सड़क के किनारे पैदल ही चल रहे थे, जब तीनों एंबियंस मॉल के पास पहुंचे तो उन्हें एक ट्रक तेज रफ्तार में आता हुआ दिखा, ट्रक की रफ्तार देख कर तीनों सड़क के किनारे खड़े हो गए, लेकिन इसके पहले की वो तीनों कुछ समझ पाते वो ट्रक बेकाबू हो गया और तीनों युवकों को अपने चपेट में ले लिया. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक समेत मौके से फरार हो गया. ये घटना सोमवार रात की है.
ट्रक ड्राइवर के बारे में पता लगा रही है
हादसे के बाद तीनों सड़क के किनारे लहुलूहान हालत में पड़े थे, उन्हें इस हालत में देखकर किसी राहगीर ने पुलिस को फोन किया, इसके बाद जब पुलिस पहुंची , पुलिस ने तीनों को तुरंत पास के अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया. तीसरे की हालत अभी भी नाजुक है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी की मदद से आरोपी ट्रक ड्राइवर के बारे में पता लगा रही है.
उत्तराखंड के रहने वाले हैं तीनों युवक
तीनों युवक उत्तराखंड के रहने वाले हैं और गुड़गांव में एक निजी कंपनी में काम करते थे. ये तीनों युवक नाथूपुर इलाके में कमरा लेकर रहते थे. पुलिस का कहना है कि वो जल्द से जल्द आरोपी ड्राइवर को पकड़ लेगी, इसके लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है ताकि ट्रक की पहचान की जा सके.
गुरुग्राम पुलिस ने हादसे की सूचना मृतकों के परिवारवालों को दे दी है. घटना की जानकारी के बाद मृतकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.