ARTI PANDEY
इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) ने एक बच्चे के साथ हुए यौन उत्पीड़न के मामले में अहम फैसला सुनाया है। हाई कोर्ट (High Court) ने बच्चे के साथ ओरल संबंध को अति गंभीर अपराध नहीं माना है। कोर्ट ने इस प्रकार के अपराध को पाक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत दंडनीय माना। लिहाजा, ऐसे मामले में पाक्सो एक्ट की धारा 6 और 10 के तहत सजा नहीं सुनाई जा सकती। मामले में दोषी की 10 साल की कैद की सजा घटाकर सात साल कर दी है। साथ ही पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।
स्पेशल खोया मटर पनीर सब्जी बढ़ाएगी खाने का स्वाद चंद्र दोष को दूर करने के लिए जरूर करें ये उपाय #KANPUR : प्रदूषण का का कहर, फेफड़े हुए काले, दो रोगियों की मौत अब सिखों को मनाने की कोशिश, CM योगी और जेपी नड्डा ने गुरुद्वारे में टेका मत्था
सेशन कोर्ट के फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती
सोनू कुशवाहा ने सेशन कोर्ट के फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। न्यायमूर्ति अनिल कुमार ओझा ने कुशवाहा की सजा के खिलाफ अपील पर यह फैसला सुनाया। सेशन कोर्ट ने उसे भारतीय दंड संहिता की धारा 377 (अप्राकृतिक अपराध) और धारा 506 (आपराधिक धमकी के लिए सजा) और पाक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत दोषी ठहराया था। अदालत के सामने सवाल यह था कि क्या नाबालिग के साथ ओरल संबंध पाक्सो एक्ट की धारा 5/6 या धारा 9/10 के दायरे में आएगी। फैसले में कहा गया कि यह दोनों धाराओं में से किसी के दायरे में नहीं आएगा, लेकिन यह पाक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत दंडनीय है।
कल है संकष्टी चतुर्थी, जानें व्रत की पौराणिक कथा #UTTARPRADESH : भूमि विवाद में चाचा ने दो भतीजों को मारी गोली, मौत दिसंबर में लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, जानिए…
इलाहाबाद हाई कोर्ट (HighCourt) ने अपने फैसले में स्पष्ट किया कि एक बच्चे के साथ ओरल संबंध ‘गंभीर यौन हमला’ की श्रेणी में आता है, जो यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम (पाक्सो) अधिनियम की धारा 4 के तहत दंडनीय है, परन्तु अधिनियम की धारा 6 के तहत नहीं।
जानिए कथा, भगवान शिव के क्रोध से कैसे हुआ काल भैरव का जन्म? जानें, मार्गशीर्ष महीने में प्रमुख व्रत कब मनाएं जाएंगे
मामले के अनुसार सोनू कुशवाहा ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश/ विशेष न्यायाधीश, पाक्सो अधिनियम, झांसी द्वारा पारित निर्णय के खिलाफ इलाहाबाद हाई कोर्ट में आपराधिक अपील दायर की थी। दरअसल, अपीलकर्ता के खिलाफ मामला यह था कि वह शिकायतकर्ता के घर आया और उसके 10 साल के बेटे को साथ ले गया। उसे 20 रुपये देते हुए उसके साथ ओरल संबंध बनाया।
HIGHCOURT का केंद्र को निर्देश- समान नागरिक संहिता लागू करने को सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस पर करे विचार कैल्शियम आयरन से भरपूर तिल गुड़ की बर्फी जानिए, कब है UTPANNA EKADASHI? तिथि, मुहूर्त और…