अमेजॉन प्राइम Amazon Prime Video पर चल रही वेब सीरीज पाताल लोक रिलीज होने के बाद से काफी चर्चा में है। एक ओर कई इस वेब सीरिज की तारीफ कर रहे हैं तोे कुछ लोग इसमें दिखाए गए सीन पर सवाल उठा रहे हैं। ताजा मामला सीरीज के तीसरे एपिसोड का है। इसको सिखों की धार्मिक भावनाएं आहत करने वाला बताते हुए इस पर रोक लगाने की पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट Punjab and Haryana High Court में से अपील की गई। हाईकोर्ट HIGHCOURT ने याचिका पर सुनवाई करते हुए सूचना एवम प्रसारण मंत्रालय, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा Anushka Sharma समेत अन्य को नोटिस जारी कर जवाब तलब कर लिया है।
वकील गुरदपिंदर सिंह ढिल्लों ने दाखिल याचिका में हाईकोर्ट High Court को बताया कि वेब सीरीज पाताल लोक सिखों की छवि को खराब करने वाली है और इससे सिखों की धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं। हाई कोर्ट HIGHCOURT को बताया गया कि वेब सीरीज ओवर द टॉप प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स Netflix, ऐमज़ॉन प्राइम, जी5, एटीएल बालाजी, हॉट स्टार, सोनी लिव सहित अन्य पर जारी होती हैं। इस पर सिनेमैटोग्राफी एक्ट Cinematograph Act 1909 लागू नहीं होता ऐसे में इसमें हिंसा, नग्नता और ऐसा कंटेंट दिखाया जाता है जिससे समाज के बीच मौजूद सौहार्द को खतरा है।
याची ने कहा कि भले ही इन पर सिनेमैटोग्राफी एक्ट Cinematograph Act 1909 लागू ना होता हो लेकिन इस प्रकार का कंटेंट इंटरनेट के माध्यम से परोसा जाना सैद्धांतिक रूप और कानून दोनों के अनुरूप सही नहीं है। कोर्ट को बताया गया कि वेब सीरीज के लिए फिल्म प्रमाणन बोर्ड से अनुमति की भी आवश्यकता नहीं होती है। वेब सीरीज में गालियां हिंसा आदि होता है। सेंसर ना होने के कारण यह सीधे ही दर्शकों तक पहुंचते हैं और लोगों पर इन वेब सीरीज का बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
Loading...