इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने कहा है कि विवेचना के लिए जरूरी होने पर ही गिरफ्तारी की जाए। गिरफ्तारी अंतिम विकल्प होना चाहिए। गैर जरूरी गिफ्तारी मानवाधिकार का हनन है। यह आदेश हाइकोर्ट (HIGH COURT) की एकल खंडपीठ ने दिया है।
अब इस UT में भी लगा नाइट कर्फ्यू सूतक में अर्चक ने PM MODI से करवा दिया बाबा विश्वनाथ का पूजन, जांच शुरू #CHANDIGARHNEWS : BJP के मेयर को आप प्रत्याशी ने हराया
कोर्ट ने मामले में जोगिंदर सिंह केस का हवाला दिया। कहा कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने राष्ट्रीय पुलिस आयोग की रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि रूटीन गिरफ्तारी पुलिस में भ्रष्टाचार का स्रोत है। रिपोर्ट कहती है कि 60 फीसदी गिरफ्तारी गैर जरूरी और अनुचित है। जिस पर जेल संसाधनों का 43.2 फीसदी खर्च हो जाता है।
31 दिसंबर से पहले निपटा लें ये जरूरी काम, लगेगा जुर्माना #KANPURNEWS : बाबुजी प्रणाम कहकर पैर छुए और अधिवक्ता को मारी गोली #KANPURNEWS : 4 लाख की सुपारी देेकर हुई थी अधिवक्ता की हत्या
व्यक्ति के सम्मान को ठेस पहुंचती है
कोर्ट (COURT) ने कहा कि गैर जरूरी गिरफ्तारी से व्यक्ति के सम्मान को ठेस पहुंचती है और व्यैक्तिक स्वतंत्रता में कटौती होती है। जिससे व्यक्ति के मूलाधिकारों का हनन होता है। इसलिए अनावश्यक गिरफ्तारी से बचना चाहिए। कोर्ट ने दहेज उत्पीड़न, मारपीट, गली-गलौज करने के आरोपी की अग्रिम जमानत मंजूर कर ली। साथ ही कहा कि गिफ्तारी के समय 50 हजार के मुचलके और दो प्रतिभूति लेकर जमानत पर रिहा कर दिया जाए।
#HIGHCOURT : UP में टाले जाएं चुनाव, रैलियों-जनसभाओं पर लगे रोक #KANPUR : जान जोखिम में डालने वाले करोना योद्धाओं का सम्मान
इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल की थी अर्जी
याची के खिलाफ गौतमबुद्ध नगर जिले के महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। गिरफ्तारी की आशंका से अग्रिम जमानत की अर्जी इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में दाखिल की थी। याची पर दहेज की मांग और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है। कोर्ट में याची के अधिवक्ता ने तर्क दिया कि याची निर्दोष है। उसकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए फंसाया जा रहा है। इस पर कोर्ट ने उसकी जमानत मंजूर कर ली।
क्रिसमस व नए साल के जश्न पर #CMYOGI का आदेश यूएस, फिनलैंड, यूक्रेन, ईरान और छह अन्य देशों के फिल्म निर्माताओं को CIFFI 2021 में सम्मानित किया गया