RAHUL PANDEY
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोविड के लक्षण के बाद सीएम की कोरोना जांच की गई थी, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिछले 5 दिनों से प्रदेश के बाहर होने के कारण इस समय मुख्यमंत्री दिल्ली में हैं और आज उनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सुबह 11 बजे मिलने का कार्यक्रम था। लेकिन कोरोना संक्रमित होने के कारण अब पीएम मोदी से मुलाकात नहीं होगी। Sukhvinder Singh Sukhu Corona positive
कोविड प्रोटोकाल का करेंगे पालन
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल सदन में स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। हिमाचल सदन के अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस मंजिल पर मुख्यमंत्री ठहरे हुए हैं, वहां पर किसी भी व्यक्ति के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। ऐसे में अब मुख्यमंत्री 4 दिन का कोविड-19 प्रोटोकाल पालन करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि 18 दिसंबर से लेकर 21 दिसंबर तक मुख्यमंत्री सुक्खू दिल्ली में ही रहेंगे। उसके बाद चिकित्सकों की जांच के बाद ही आगे का निर्णय लिया जाएगा।
पूजा में मंत्रों का करे सही उच्चारण, अन्यथा पड़ सकता है नकारात्मक प्रभाव
562 मतदान केंद्रों में 56 अति संवेदनशील प्लस और 154 अति संवेदनशील
आबकारी विभाग ने पांच रेस्टोरेंट पर दर्ज किया केस
न्यूरो और गेस्ट्रो के पेशेंट्स को नहीं जाना होगा PGI और KGMU