Himachal Pradesh Cloudburst : हिमाचल प्रदेश में सोलन में बादल फटने से सात लोगों की मौत हो गई है. सोलन के कंडाघाट के जादोन गांव में बादल फटने से दो घर और एक गोशाला पूरी तरह से बह गई.
Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu ने इस घटना के बारे में ट्वीट करके दुख जताया है और प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद करें. हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में लगातार भारी बारिश और भूस्खलन जारी है. Himachal Pradesh
कंडाघाट के एसडीएम सिद्धार्थ आचार्य ने बताया कि पांच लोगों को बचाया गया है. अभी तक कुल 7 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं. बीते तीन-चार दिन से हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. भारी बारिश और भूस्खलन के चलते सैकड़ों रास्ते बंद हैं और कई इलाकों में बिजली और पानी की समस्या हो रही है. Himachal Pradesh Cloudburst
यह भी पढ़ें : IND VS WI
समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक CM योगी के हमशक्ल की मौत
समाज कल्याण विभाग ने सैकड़ों जिंदा पेंशनार्थियों को मृत घोषित कर दिया
सुक्खू ने दिए मदद के निर्देश
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu) ने ट्वीट करके कहा है, ‘सोलन जिले की ढलवा उप-तहसील के जादोन गांव में हुई बादल फटने की घटना में सात लोगों की मौत की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. हम दुख की इस घड़ी में आपके साथ हैं. हमने संस्थाओं को निर्देश दिए हैं कि इस मुश्किल घड़ी में वे पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करें.’
यह भी पढ़ें :
LIONEL MESSI : INTER MIAMI ने चार्लोट एफसी को 4-0 से हराकर लीग्स कप के सेमीफाइनल में
AMIT SHAH INTRODUCED THE BILL IN THE OPPOSITION
बता दें कि Himachal Pradesh में जारी भारी बारिश के चलते सोमवार को होने वाली हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं टाल दी गई हैं. वहीं, 14 अगस्त को राज्य के सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का फैसला लिया गया है. मुख्यमंत्री ने चीफ सेक्रेटरी, होम सेक्रेटरी और अन्य जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे भारी बारिश वाले इलाकों पर खास नजर रखें.