Himachal Pradesh News: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने आज यहां 24 दिसंबर, 2024 से 2 जनवरी, 2025 तक आयोजित होने वाले विंटर कार्निवाल शिमला-2025 का थीम सॉंग लॉंच किया। Himachal Pradesh News
शिमला समेत हिमाचल के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष वर्तमान राज्य सरकार ने प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस कार्निवाल की शुरुआत की थी और इस पहल के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने आगंतुकों से इस कार्निवाल का आनंद लेने का आग्रह किया और आशा व्यक्त की कि इस वर्ष भी विंटर कार्निवाल (Winter Carnival Shimla-2025) सभी के आकर्षण का केंद्र होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष दिसंबर माह में शिमला शहर में बर्फबारी हो रही है, यह पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगी। उन्होंने विंटर कार्निवाल के आयोजन के लिए नगर निगम शिमला और जिला प्रशासन को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विधायक हरीश जनारथा और शिमला नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान भी उपस्थित थे।
संभल जाइए, लेटने के दौरान अगर सीने पर रखते हैं फोन तो…
खांसी-जुकाम से छुटकारा दिला सकता है अमरूद, खाने का सही तरीका