HIMACHAL PRADESH NEWS : हिमाचल प्रदेश में अगले 48 घंटे तक ज्यादातर स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम (IMD) विभाग ने आज के लिए 8 जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। HIMACHAL PRADESH NEWS
खतरे के निशान के ऊपर बह रही राप्ती और सरयू, 25 से ज्यादा गांव डूबे
यूपी सरकार की नई सोशल मीडिया पॉलिसी
यह चेतावनी बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिला को दी गई है। इसे देखते हुए पहाड़ों पर लैंडस्लाइड और निचले इलाकों में जल भराव की समस्या आ सकता है।
वहीं चंबा के भरमौर में बीती शाम को पहाड़ी से पत्थर गिरने से पंजाब के एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि बैजनाथ के दंपती चोटिल हुए।
International News : महिलाओं के खुले में बोलने पर रोक लगाई
BJP सांसद कंगना रनौत को भाजपा की चेतावनी
IMD के अनुसार, अगले कल किन्नौर और लाहौल स्पीति को छोड़कर अन्य 10 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट दिया गया है। 30 अगस्त से एक सितंबर के बीच मानसून फिर से कमजोर पड़ेगा। 2 सितंबर को दोबारा से मानसून सक्रिय होने का पूर्वानुमान है।
बीते 24 घंटे के दौरान भी प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश हुई। खासकर शिमला में बीती शाम को तेज बारिश के कारण कई जगह लैंडस्लाइड और पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आई है। बारिश के कारण शिमला के टॉलैंड, न्यू शिमला सेक्टर-3, विकासनगर और लिफ्ट के पास भूस्खलन हुआ। कई जगह पेड़ भी गिरे है।
Remo D’Souza News : बॉलीवुड कोरियोग्राफर को बड़ा झटका
हाईकोर्ट घाटों पर नहाती महिलाओं के वीडियो बनाने पर नाराज
लैंडस्लाइड के कारण विकासनगर में टीसीपी (टाउन एंड कंट्री प्लानिंग दफ्तर) का भवन भी खतरे की जद में आ गया है। न्यू शिमला के डंगा (सेफ्टी वॉल) गिरने से डंगे का अगला हिस्सा कभी भी गिर सकता है।
मानसून सीजन में 23% कम बादल बरसे
प्रदेश में पूरे मानसून सीजन के दौरान सामान्य से 23 प्रतिशत कम बारिश हुई है। एक जून से 27 अगस्त तक प्रदेश में 591.8 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है, लेकिन इस बार 453.4 मिलीमीटर बादल बरसे है। प्रदेश में शिमला को छोड़कर एक भी जिला ऐसा नहीं जहां सामान्य से ज्यादा बारिश हुई हो। शिमला में अब तक 531 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जबकि इस अवधि में 500.3 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है।
‘पैरासिटामोल और…156 FDC दवाएं BAN
SC/ST एक्ट तभी लगेगा जब अपमान में जाति का जिक्र
अनिल अंबानी शेयर बाजार से 5 साल के लिए बैन
पिज्जा हट पर खाद्य विभाग का छापा, पनीर और चिकन के लिए नमूने
बाजार में अब नहीं बिकेगा A1 और A2 के नाम से दूध, घी और मक्खन