RAHUL PANDEY
सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court) ने 9 जजों ने मंगलवार को एक साथ पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की. प्रधान न्यायाधीश (CJI) एनवी रमना ने इन्हें शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण करने वालों में महिला जज, जस्टिस बीवी नागरत्ना (BV Nagarathna) भी शामिल हैं. वैसे शपथ लेने वाले इन 9 जजों में जस्टिस बीवी नागरत्ना सहित तीन महिला जज शामिल हैं. इसके साथ ही शीर्ष अदालत में जजों की संख्या 24 से बढ़कर 33 पहुंच गई है. सभी 9 नए जज अलग-अलग राज्यों से संबंधित हैं. गौरतलब है कि देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court) में एक तरह से मंगलवार सुबह नया इतिहास रचा गया जब पहली बार एक साथ नौ जजों ने शपथ ग्रहण की. इससे पहले इतनी संख्या में एक साथ जजों की नियुक्ति नहीं हुई है.
अयोध्या, आगरा, नोएडा सहित कई शहरों में AAP निकालेगी तिरंगा यात्रा UTTARPRADESH : 4 IPS TRANSFER विज्ञापन में राष्ट्रपति और राज्यपाल की फोटो का इस्तेमाल, अफसर मौन #CMYOGI विपक्ष पर का निशाना- जब अब्बाजान ने वैक्सीन लगवा ली तो बोले हम भी लगवाएंगे कारोबारी से 45 लाख की लूट में दो पत्रकार समेत तीन गिरफ्तार #KANPUR : लैंडमार्क और स्टेटस क्लब मामला विकास मल्होत्रा नहीं कर पाए मैनेज, 4 पर केस
ऑडिटॉरियम में ली शपथ
पहली बार जजों ने कोर्टरूम में नहीं बल्कि ऑडिटॉरियम में शपथ ली. कोविड प्रोटोकॉल को चलते यह फैसला लिया गया है. यही नहीं, पहली बार सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court) के जजों के शपथग्रहण का लाइव टेलीकास्ट भी किया गया.
एक साथ तीन महिला जज ने ली शपथ
पहली बार सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court) में एक साथ तीन महिला जज ने शपथ ली. पहली बार सुप्रीम कोर्ट में चार महिला जज काम करेंगी. पहली बार ऐसा होगा कि जस्टिस बीवी नागरत्ना के शपथ लेते ही देश को 2027 में पहली महिला CJI मिलेगी. मंगलवार को शपथ लेते ही कर्नाटक हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट की जज बनते ही जस्टिस बी वी नागरत्ना ने एक साथ कई इतिहास रच दिए. जस्टिस बीवी नागरत्ना वरिष्ठता के क्रम में 2027 में देश की पहली महिला CJI बनेंगी.हालांकि, उनका कार्यकाल महज 36 दिनों का रहेगा.
मतलब प्रधानमंत्री ने सब कुछ बेच दिया : #RAHULGANDHI वायरलेस सेट पर मां की गाली देने वाले डीसीपी ईस्ट अनूप कुमार सिंह पर मुख्यमंत्री ने की कार्रवाई #KANPURNEWS : जर्जर मकान ढहा, तीन लोगों की मौत #UTTARPRADESH : अलीगढ़ और मैनपुरी के नाम बदल सकती है #YOGISARKAR, जानिए नए नाम #KANPURCRIME : युवक ने पुजारी की गला रेतकर की हत्या #UTTARPRADESH : 11 आईपीएस अफसरों के तबादले
पहली बार होगा कि पिता-पुत्री बनेंगे सुप्रीम कोर्ट जज
इसके साथ ही ये पहली बार होगा कि पिता-पुत्री सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court) के जज बनेंगे.जस्टिस नागरत्ना के पिता जस्टिस ई एस वेंकेटरमैया पहले CJI रह चुके हैं. वो कर्नाटक में बार से पदोन्नत होने वाली प्रथम महिला हैं. कर्नाटक में सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाली महिला न्यायाधीश हैं. कर्नाटक की प्रथम महिला हैं जो सुप्रीम कोर्ट पहुंची हैं.