HMPV Case in Uttar Pradesh : वायरस HMPV का यूपी में पहला केस मिला है। लखनऊ में 60 साल की महिला पॉजिटिव पाई गई है। बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. सुशील चौधरी ने इसकी पुष्टि की।
‘HMPV वायरस सामान्य वायरस इंफैक्शन है, डरे नहीं, खानपान रखें दुरूस्त‘
KGMU के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रमुख प्रोफेसर अमिता जैन ने बताया कि बुजुर्ग महिला को किसी लैब ने HMPV पॉजिटिव रिपोर्ट किया था। उसको कंफर्मेशन के लिए सैंपल KGMU में जांच के लिए लाया गया है। 24 घंटे में फाइनल रिपोर्ट आएगी।
महिला को बुखार था और सांस फूल रही थी। इसके बाद उसने स्वैब जांच एक निजी हॉस्पिटल में कराई, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद बुधवार रात महिला मरीज को KGMU में ले जाया गया, जहां से उन्हें बलरामपुर हॉस्पिटल रेफर किया गया।
बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. सुशील चौधरी ने बताया- महिला आशा को बुधवार रात 11 बजे भर्ती कराया गया। महिला के स्बैव की फिर से जांच कराई जा रही है। फिलहाल, महिला की ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में अब तक जानकारी नहीं मिल पाई है।