Holi 2023: रंगों का त्योहार होली (Holi) आने वाला है. होली का त्योहार फाल्गुन पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. पंचांग के अनुसार फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि 6 मार्च 2023 को शाम 04.17 मिनट पर आरंभ होगी, अगले दिन 7 मार्च 2023 को शाम 06.09 मिनट तक रहेगी. इस हिसाब से होलिका दहन इस साल 7 मार्च 2023 को है. इसी दिन होलिका दहन के लिए शुभ समय शाम 6:31 बजे से रात 8:58 बजे तक रहेगा. होलिका दहन के दिन को छोटी होली भी कहा जाता है. इस साल रंग वाली होली 8 मार्च 2023 को खेली जाएगी. रंगवाली होली को धुलहंडी के नाम से भी जाना जाता है.
केडीए, सूरी लेदर सहित 480 बकायेदारों को कुर्की के नोटिस
अमेरिकी शेयर बाजार से अडानी इंटरप्राइजेज को झटका
जानिए कब मनाई जाएगी होली
होली से आठ दिन पहले होलाष्टक शुरू होता है. इन दिनों में किसी भी शुभ काम को करने की मनाही होती है. होलिका दहन के कई दिन पहले लोग चौक-चौराहों पर पेड़ की शाख और सूखी लकड़ियां जमीन में गाड़ देते हैं और उसके आसपास लकड़ी, उपले लगाते जाते हैं. होलिका दहन के दिन इसकी विधिवत पूजा कर होलिका के चारों ओर तीन या सात परिक्रमा की जाती है. होलिका दहन का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है.
IRFAN SOLANKI CASE : अलग-अलग केस में कानपुर कोर्ट में पेश
मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने एप का किया ट्रायल, कहां है ई-बस, बताएगा एप, 14 से होगा शुरू
मोदी सरकार के बजट में किसे क्या मिल रहा?
GSVM में टीबी पेशेंट्स के लिए बनी खास लैब
एसपी डायल-112 राहुल मिठास पर हाईवे पर मोटी वसूली कराने का गंभीर आरोप