Holi 2024 : होली (Holi) की मौज-मस्ती में सेहत का ध्यान कहां रहता है? गुजिया, चिप्स-पापड़ और लजीज खाना इतना स्वादिष्ट होता है कि इन्हें खाने से बचना मुश्किल होता है, लेकिन इनके बहुत अधिक सेवन से आपकी सेहत खराब हो जाती है। Holi 2024
उज्जैन के महाकाल मंदिर में भस्मआरती के दौरान लगी आग
उल्टी जैसा भी अनुभव होता है, पाचन गड़बड़ होता है और हर वक्त भरा-भरा महसूस होता है। लंबे समय तक ऐसा रहना शरीर में विषाक्त पदार्थों का निर्माण करता है। जिनसे तुरंत छुटकारा पाना आवश्यक है, नहीं तो शरीर में अन्य बीमारियां पैदा हो सकती हैं। होली के बाद आप अपने शरीर को इन तरीकों से डिटॉक्स करें।
एसीएम की जांच में खुलासा, फर्जी नोटरी टिकट लगा शपथ पत्र जारी
BIG BREAKING NEWS : कोर्ट ने एडीओ को भेजा जेल
बॉडी डिटॉक्स के तरीके
होली पार्टी में अगर आपके एल्कोहल, भांग आदि का नशा किया है, तो अब कम से कम 15-20 दिनों तक बिल्कुल न करें। Holi 2024
बॉडी को डिटॉक्स करने का सबसे आसान और सस्ता तरीका है पानी पीना, इससे सारे टॉक्सिन्स यूरीन के रास्ते बाहर निकलते रहते हैं।
डाइट में फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट रिच फूड की मात्रा बढ़ाएं।
बिना एक्स्ट्रा एफर्ट के बॉडी को डिटॉक्स करने के लिए 7 से 8 घंटे की नींद लें।
डाइट से जंक और प्रोसेस्ड फूड फूड्स को पूरी तरह से आउट कर दें।
होली में बहुत ज्यादा पकवानों के मजे ले लिए, तो अब कुछ दिनों तक तला-भुना और शुगरी चीज़ें भी बंद कर दें।
सुबह खाली पेट नींबू-शहद वाला पानी पिएं। इससे भी बॉडी में मौजूद अपशिष्ट पदार्थ दूर हो जाते हैं।
शराब नीति केस में केजरीवाल 28 मार्च तक रिमांड पर
रोडवेज बस ने साइकिल सवार 3 दोस्तों को कुचला
फलों और सब्जियों को डाइट में शामिल करें। साबुत करने का तरीका सबसे अच्छा है, लेकिन आप चाहें तो सूप या जूस के रूप में भी इन्हें ले सकते हैं।
पाचन गड़बड़ है, तो इसे दुरुस्त करने के लिए प्रोबायोटिक मतलब दही, टमाटर, केला, प्याज, लहसुन जैसी चीज़ों की मात्रा बढ़ाएं।
कुछ दिनों तक फीकी चीज़ों का सेवन करें मतलब नमक कम मात्रा में लें।
फेस्टिवल में वर्कआउट से ब्रेक हो गया था, तो फिर से इसकी शुरुआत करें। इससे भी बॉडी डिटॉक्स होती है।
बॉडी को डिटॉक्स करने का एक और जो बेहतरीन आइडिया है वो है उपवास करना।
अब मतदान केंद्र पता करना होगा आसान
बंजर भूमि को उपजाऊ बनाने के नाम पर 11 लाख रुपए का फर्जीवाड़ा, बाबू निलंबित