Home Remedies : कॉकरोच (Cockroaches) कई बीमारियां लेकर आते हैं। टॉयलेट या सिंक से निकलकर कॉकरोच खाने के आसपास घूमने लगते हैं, जिससे उनके हाथ-पैर और शरीर से चिपकी गंदगी खाने की चीजों में लग जाती है। Home Remedies
डैंड्रफ से हैं परेशान या लंबे नहीं हो रहे हैं बाल, तो लगा लें ये एक चीज, फिर…
ऐसे में बीमार होने और घिन्न करने से बेहतर है वक्त रहते इन कॉकरोच (Cockroaches) को घर से भगाना या इनका खात्मा करना. यहां कुछ ऐसे ही घरेलू नुस्खे दिए जा रहे हैं जो इन कॉकरोच से छुटकारा दिलाने में आपके बेहद काम आएंगे.
कैसे पाएं कॉकरोच से छुटकारा
प्याज, काली मिर्च और लहसुन
कॉकरोच पर यह नुस्खा भी कुछ कम असरदार साबित नहीं होता है. प्याज को पीसकर उसमें लहसुन कूटकर मिलाएं और बराबर मात्रा में ही काली मिर्च कूटकर डालें. तीनों चीजों के इस पेस्ट को पानी में मिलाकर पतला लिक्विड तैयार करें. इस लसरदार लिक्विड को कॉकरोच समेत कई कीड़े-मकौड़ों पर छिड़क सकते हैं.
SKIN CARE : आंखों के नीचे पड़े घेरे कम होने लगेंगे
जानिए, क्या बालों में तेल लगाने से हो सकते हैं नुकसान?
तेज पत्ता
रसोई का यह मसाला कॉकरोच भगाने में बेहद असरदार साबित होता है. तेज पत्ते को पीसकर इसे कॉकरोच के ठिकानों पर छिड़क दें. जिन पानी वाली जगहों पर कॉकरोच नजर आते हैं वहां इन पत्तों को जरूर रखें. कॉकरोच तेज पत्ता (Bay Leaf) देखकर भागने लगेंगे और मुड़कर आने से डरेंगे.
नीम
घरेलू नुस्खों में अक्सर ही नीम का तरह-तरह से इस्तेमाल किया जाता है. नीम के पत्तों (Neem Leaves) को सुखाकर इनका पाउडर तैयार करें. इस पाउडर को कॉकरोच के ऊपर या कॉकरोच सबसे ज्यादा जहां दिखते हैं वहां छिड़क दें. इसके अलावा आप नीम के पत्तों से नीम स्प्रे तैयार कर सकते हैं. इस स्प्रे को तैयार करने के लिए पानी में नीम के पत्ते डालकर उबाल लें. इस पानी को स्प्रे बोतल में भरें और जहां भी कॉकरोच दिखाई दें वहां छिड़क दें. कॉकरोच मरने लगेंगे.
संभल जाएं, ज्यादा लाल मिर्च के सेवन से हो सकते हैं ये नुकसान
जन्म के बाद क्यों जरूरी माना जाता है मुंडन संस्कार
बेकिंग सोडा
कॉकरोच का रामबाण इलाज साबित होता है बेकिंग सोडा. इस पाउडर से ना सिर्फ कॉकरोच बल्कि घर के बहुत से कीड़े-मकौड़े मर जाते हैं. कॉकरोच पर बेकिंग सोडा (Baking Soda) का इस्तेमाल करने के लिए एक कटोरी में बेकिंग सोडा के साथ चीनी और थोड़ा पानी मिलाकर गोलियां बना लें. इन गोलियों को कॉकरोच के ठिकानों पर ले जाकर रख दें. कॉकरोच इन गोलियों को खाकर मर जाएंगे.
जानिए किस तरह लंबे समय तक ताजा रख सकते हैं BANANA
HOW TO GET BLACK HAIR NATURALLY
गर्मियों में पीते हैं गन्ने का जूस, तो जान लें नुकसान
शरीर में दिखने लगे ये लक्षण, तो समझ लें…