Home Remedies For Fungal Infection On Scalp : सिर से गंदगी झड़कर गिरने लगती है, फ्लेक्स निकलने लगते हैं और बालों का झड़ना शुरू हो जाता है सो अलग. इस दिक्कत से छुटकारा पाने के लिए घर की ही कुछ चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है. Home Remedies For Fungal Infection On Scalp
ये चीजें बालों (Hair Care) की अच्छी सफाई कर देती हैं और बालों की दिक्कतों को दूर भी करती हैं.
कान्हा को भोग में चढ़ाएं स्वादिष्ट धनिया पंजीरी
मानसून में फर्नीचर को नमी और दीमक से बचाने के उपाय
बालों में फंगल इंफेक्शन ऐसी दिक्कत है जिससे अनेक लोगों को परेशान होना पड़ता है. फंगल इंफेक्शन (Fungal Infection) होने पर सिर में खुजलाहट होती है, डैंड्रफ (Dandruff) जम जाता है.
एक्सपर्ट ने बताया इस एक एक्सरसाइज से डायबिटीज मरीजों को मिलेगा फायदा, कंट्रोल में रहेगा ब्लड शुगर लेवल
स्कैल्प पर फंगल इंफेक्शन के घरेलू उपाय
हल्दी
स्कैल्प की सफाई करने के लिए हल्दी का इस्तेमाल किया जा सकता है. एक कटोरी में थोड़ी सी हल्दी (Turmeric) लें और उसमें पानी मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को सिर की स्कैल्प पर लगा लें और कुछ देर लगाए रखने के बाद धोकर हटा लें. सिर की अच्छी सफाई हो जाती है और फंगल इंफेक्शन कम होने लगता है सो अलग.
बरसाती सीलन से बचाने के लिए मसाले में डालकर रख दीजिए यह
लहसुन
स्कैल्प पर हुए फंगल इंफेक्शन को दूर करने में लहसुन का भी कमाल का असर दिखता है. लहसुन के एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण स्कैल्प को इंफेक्शन से दूर रखते हैं. नारियल के तेल या फिर ऑलिव ऑयल में लहसुन को पीसकर डालें और पका लें. जब लहसुन पक जाए तो चम्मच से दबाकर पेस्ट बना लें. इस तैयार पेस्ट को सिर पर कुछ देर लगाए रखने के बाद धोकर हटाएं. हफ्ते में 2 से 3 बार इस पेस्ट को सिर पर लगाया जा सकता है.
बच्चों के स्कूल से घर लौटते ही पेरेंट्स को उनसे जरूर पूछने चाहिए ये सवाल
कब्ज की समस्या से तुरंत मिलेगी राहत, रोटी बनाते समय आटे में मिला लें ये दो चीजे
नीम के पत्ते
बालों पर नीम के पत्तों का असर भी अच्छा दिखता है. नीम के पत्ते (Neem Leaves) एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होते हैं और फंगल इंफेक्शन को दूर रखते हैं. इन पत्तों के सही तरह से इस्तेमाल के लिए पानी में नीम के पत्ते डालकर उबाल लें. इस पानी को ठंडा करके इससे सिर धोएं. फंगल इंफेक्शन कम होने लगता है. डैंड्रफ की दिक्कत में भी यह तरीका रामबाण साबित होता है.
बच्चे बात-बात पर करने लगे हैं बदतमीजी, तो…
इन बीज से तैयार चूर्ण आपके हॉर्मोन को करेंगे बैलेंस
एलोवेरा जैल
एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर एलोवेरा जैल स्कैल्प को कई फायदे देता है. इससे खुजली, स्कैल्प पर दिखने वाले लाल चकत्ते और डैंड्रफ (Dandruff) से भी छुटकारा मिल जाता है. एलोवेरा जैल को जस का तस ही बालों में लगाया जा सकता है. इस सिर की जड़ों से सिरों तक अच्छे से लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें.
HEALTH NEWS : एक दिन में कितना पानी पीना चाहिए?
Cockroaches नहीं आएंगे नजर, रसोई के इस एक मसाले को छिड़क दें इनपर