Home Remedies To Heal Wounds : हर व्यक्ति दिन-प्रतिदिन छोटी-मोटी चोटें लगती रहती है। शरीर के अंदरूनी टिश्यू को बाहरी कीटाणू के कॉन्टैक्ट में छोड़ सकता है। Home Remedies To Heal Wounds
मतदान प्रतिशत बढाने में प्रशासन एक प्रतिशत ही सफल
बासी रोटी खाने के फायदे जानेंगे, तो…
इसलिए, इसका जल्द से जल्द उपचार होना बहुत महत्वपूर्ण है। हर छोटी सी चोट घर पर आसानी से ठीक हो सकती है। हम इस लेख में कुछ नेचुरल तरीके बताते हैं जो लोग अपने घावों को तेजी से ठीक करने के लिए आजमा सकते हैं।
आप एक एंटीबैक्टीरियल ओइंटमेंट के साथ अपने घाव का इलाज कर सकते हैं। यह इंफेक्शन को रोकने में मदद करता है। ये तरीका घाव को तेजी से ठीक करने में भी मदद करता हैं। लोग अक्सर मामूली घावों के लिए एंटीबैक्टीरियल मलहम का इस्तेमाल करते हैं।
शरीर में दिखने लगे ये लक्षण, तो समझ लें
तेल लगाने के बाद और तेजी से गिरते हैं बाल, तो
एंटीबैक्टीरियल ओइंटमेंट
एलोवेरा
एलोवेरा कैक्टस परिवार से जुड़ा पौधा है। इसमें एक ऐसा पदार्थ होता है जो विटामिन और मिनरल दोनों से भरपूर होता है। एलोवेरा में ग्लूकोमैनन होता है, एक ऐसा तत्व जो सेलुलर प्रोडक्शन में मदद करता है और शरीर में कोलेजन का प्रोडक्शन भी बढाता है। यह तत्व एक प्रोटीन है, जो घाव भरने में मदद करता है। आप अपने घाव पर एलोवेरा जेल की एक पतली परत लगा सकते हैं या फिर एलोवेरा जेल में भिगोई हुई पट्टी भी लगा सकते हैं।
हल्दी का पेस्ट
हल्दी एक मसाला है जो इसी नाम के पौधे से मिलता है। इसमें करक्यूमिन होता है, जिसमें एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। घर में चोटों पर लगाने के लिए ज्यादातर हल्दी का ही इस्तेमाल किया जाता है।
गर्मियों में इन तरह के मिलेट ड्रिंक्स से दें गर्मी को मात
जानिए, दही में प्याज मिलाकर खाना चाहिए या नहीं?
शहद में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं। लोग लंबे समय से घाव भरने के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। शहद घावों के उपचार में काफी सुधार करता है। इसके अलावा यह चोट के निशान को जल्द ही कम करने में मदद करता है। साथ ही, जलन में बैक्टीरिया के विकास को रोक देता है।
लहसुन
लहसुन में एलिसिन नाम की प्रॉपर्टीज होती हैं। इसमें सूजन-रोधी गुण होते हैं। घावों के इलाज के लिए लहसुन के उपयोग पर गौर किया जाना चाहिए । लहसुन वाली क्रीम जले हुए घावों के इलाज का एक अच्छा तरीका है।
पाचन से लेकर हार्ट तक के लिए फायदेमंद है सफेद प्याज, फायदे
किस चीज से लगाना चाहिए लड्डू गोपाल का भोग
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।