Home Tips: किचन के सिंक में पानी जमा होना एक आम समस्या है, जिससे अधिकतर लोग परेशान रहते हैं. ऐसा अक्सर इसीलिए होता है, क्योंकि कुछ ऐसे बड़े कण नाली में जाकर जम जाते हैं या फिर फस जाते हैं, जिसकी वजह से पानी बाहर नहीं निकल पाता है. Home Tips
पीली पड़ गई बाथरूम की टाइल्स, ऐसे करें साफ
आज हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप सिंक में जमा होने वाले पानी से छुटकारा पा सकते हैं. आइए जानते हैं उन टिप्स के बारे में.
ऐसे करें सिंक की सफाई (Clean the sink like this)
सिंक में पानी जमा होने पर सबसे पहले आप सिंक में गर्म उगलता हुआ पानी डाल दें, फिर इसमें थोड़ा सा डिश शॉप डालकर कुछ देर के लिए ऐसा ही छोड़ दें, फिर गर्म पानी से दोबारा पूरे सिंक को अच्छी तरह धो ले. अगर इससे भी पानी बाहर नहीं निकलता है, तो आप बेकिंग सोडा और सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं.
सिर्फ सर्दियों में ही मुंह से निकलती है भाप, आइए जानते हैं…
नमक का करें इस्तेमाल (use salt)
इसके अलावा आप नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह एक नेचुरल क्लीनर है, जिसे आप सिंक में डालकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें, फिर गर्म पानी से पूरे सिंक को धो दें. आप प्लंबिंग रॉड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इसे नाली में धीरे-धीरे घुमाएं और फिर दबाए ऐसा करने से नाली में जमी गंदगी साफ होगी.
बेकिंग सोडा और सिरके का इस्तेमाल (Use of baking soda and vinegar)
इसके लिए आपको सिंक में आधा कप बेकिंग सोडा डालना होगा, इसके बाद आधा कप सिरका डालें. जब यह मिश्रण फोम करने लगे, तो कुछ देर के लिए इसे ऐसा ही छोड़ दें. थोड़ी देर बाद आप गर्म उबलता हुआ पानी सिंक में डाल दें. इससे आपका पूरा सिंक साफ हो जाएगा और पानी आसानी से निकलने लगेगा.
यूरिन में झाग बनना देता है, इन समस्याओं का संकेत
इन बातों का रखें ध्यान
अगर आप सिंक में भरे हुए पानी से और बदबू से बचना चाहते हैं, तो रोजाना नियमित रूप से अपने सिंक को साफ करें और सिंक में बड़ा कचरा डालने से बचे.
लाख कोशिश करने के बाद भी अगर सिंक का पानी बाहर नहीं हो रहा है, तो आप पेशेवर प्लंबर को बुला सकते हैं और पूरे सिंक को साफ कर सकते हैं, हो सकता है की नली में कोई परेशानी हो, तो ऐसे में पेशेवर प्लंबर आपकी मदद करेगा.
इन सभी टिप्स की मदद से आप आसानी से किचन के सिंक को साफ कर सकते हैं.
क्या, सर्दियों में आप भी जल्दी नहीं उठ पाते हैं, तो करिए ये…