Hot Dog Ban: इनदिनों अमेरिका के फेमस स्ट्रीट फूड हॉट डॉग के नॉर्थ कोरिया (North Korea) के लोग दिवाने हो रहे हैं. पिछले कुछ सालों से ये स्ट्रीट फूड वहां काफी लोकप्रिय हुआ है. Hot Dog Ban
DM-SP बताएं हाथरस भगदड़ में 121 मौतों का जिम्मेदार कौन?
इसी बीच वहां के तानाशाह ने किम जोंग-उन (Kim Jong Un) ने हॉट डॉग को देश में बैन कर दिया. इसके पीछे की जो वजह बताई, वो भी काफी मजेदार है.
हॉट डॉग पर प्रतिबंध लगाने का यह विचित्र निर्णय किम जोंग द्वारा लगाए गए कई ऐसे नियमों में से सबसे नया है, जिसे वह देश में पश्चिमी प्रभावों और जीवन शैली पर लगाम लगाने के रूप में देखते हैं.
पकड़े जाने पर लेबर कैंप की सजा (labor camp punishment)
द सन की एक रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन (Kim Jong Un) ने देश में अपने शासनकाल के दौरान लगाए गए कठोर नियमों और कानूनों की लंबी सूची में एक नया आदेश है कि अगर कोई व्यक्ति सड़कों पर हॉट डॉग बेचता हुआ या अपने घरों में उन्हें पकाते हुए पाया जाता है, तो उसे लेबर कैंपों में भेज दिया जाएगा.
6 DIG समेत 14 और आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर
Budae-Jjigae बनाने के लिए होता है इस्तेमाल
उत्तर कोरिया में, हॉट डॉग और प्रोसेस्ड मीट का इस्तेमाल आमतौर पर बुडे-जिगे (Budae-Jjigae) बनाने के लिए किया जाता है, जो एक टाईप का मसालेदार नूडल सूप होता है. यह पड़ोसी दक्षिण कोरिया से आयात किए जाने के बाद देश में लोकप्रिय हो गया. हालांकि, दक्षिण कोरिया को किम जोंग पश्चिमी समर्थक मानते हैं.
Transfer of 17 IPS officers, आठ जिलों के पुलिस कप्तान
पुलिस और बाजार प्रबंधन ने कहा है कि
ताजा हालात पर बात करते हुए उत्तरी कोरिया के उत्तरी प्रांत रयांगगांग के एक विक्रेता ने कहा, “बाजार में बुडे-जिगे की बिक्री बंद हो गई है. पुलिस और बाजार प्रबंधन ने कहा है कि इसे बेचते हुए पकड़े जाने वाले किसी भी व्यक्ति को बंद कर दिया जाएगा.”
हॉट डॉग पर प्रतिबंध क्यों? (Why ban hot dogs?)
कहा जा रहा है कि यह प्रतिबंध दक्षिण कोरिया से प्रेरित अमेरिकी व्यंजन ‘बुदाए-जिगे’ के बढ़ते चलन के कारण लगाया गया है. बुदाए जिगे को यहां ‘आर्मी बेस स्टू’ भी कहा जाता है. इसमें हॉट डॉग और स्पैम जैसे मांस शामिल होते हैं. ये एक तरह से हॉट डॉग ही है. 1950 में कोरियाई युद्ध के दौरान अमेरिकी सैनिकों द्वारा छोड़े गए मांस का उपयोग इसे बनाया जाता था.
तलाक भी बैन (Divorce is also banned)
इतना ही नहीं, एक अन्य विवादास्पद निर्णय में किम जोंग ने हाल ही में तलाक को भी ‘अपराध’ घोषित किया है और सभी तलाकशुदा जोड़ों को सजा के तौर पर छह महीने के लिए श्रम शिविरों में निर्वासित करने का आदेश दिया है.
रिपोर्ट के अनुसार, रयांगगांग के एक निवासी ने बताया, “मैं किमजोंगसुक काउंटी पीपुल्स कोर्ट गया था, जहां 12 लोगों को तलाक का आदेश मिला. फैसले के तुरंत बाद, उन्हें काउंटी श्रम प्रशिक्षण शिविर में स्थानांतरित कर दिया गया.”