Advertisements
बॉलीवुड एक्टर राहुल बोस से दो केले के 442.50 रुपए बिल का वीडियो वॉयरेल के बाद डीसी के आदेश पर बनी थी कमेटी
असिस्टेंट एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर ने सुनवाई के बाद ठोकी पैनाल्टी
ARTI PANDEY
CHANDIGARH
शहर के फाइव स्टार होटल जेडब्ल्यू मेरियट में ठहरे बॉलीवुड अभिनेता राहुल बोसराहुल बोस से दो केलों का बिल 442.50 रुपये वसूलने के मामले में एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने 25 हजार की पैनाल्टी लगाई है। होटल को दिए शोकॉज नोटिस पर शनिवार को यह पैनाल्टी गठित कमेटी ने लगाई है। होटल की ओर से नोटिस पर कोई जवाब न देने के बाद यह कार्रवाई की गई है।
असिस्टेंट एक्साइज एंड टैक्सेशनएक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्रर आरके चौधरी ने बताया कि होटल ने यह बिल टैक्स फ्री आइटम पर लगाया था जो कि अवैध है। होटल की ओर से भी कोई लिखित रिपलाई नहीं आया, जिसके बाद सुनवाई करके 25 हजार की पैनाल्टी लगाई गई है। इसमें 12500 रुपए यूटीजीएसटी और 12500 सीजीएसटी लगाई गई है।
क्या था मामला
बीते दिनों एक्टर राहुल बोस ने सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर किया था। इसमें चंडीगढ़ के फाइव स्टार होटल जे डब्ल्यू मैरियट में उन्होंने दो केले आर्डर करने की बात कहते हुए 442.50 रुपये का बिल होटल की ओर से देने पर नाराजगी जताई थी। इस बिल में दो केलों पर फूड के आगे सेंटर जीएसटी और यूनियन टेरेटरी जीएसटी मिलाकर ये बिल 442.50 रुपये का हुआ था। मामले की जानकारी के बाद एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर कम डीसी मनदीप सिंह बराड़ ने राहुल बोस के ट्विटर पर जो बिल पोस्ट किया गया, उसके आधार पर जांच के आदेश दिए हैं। जांच को लेकर असिस्टेंट एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर आरके चौधरी की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई थी। जिसमें दो ईटीओ के अंडर टीम बनी थी। बीते रोज टीम ने होटल के कुछ डाक्यूमेंट्स भी कब्जे में लिए थे।
Loading...