Advertisements
Arti Pandey
Chandigarh
चंडीगढ़ प्रशासन के एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने बीते रोज कई होटल, रेस्टोरेंट और शराब के ठेकों पर छापामार कार्रवाई की थी। डिपार्टमेंट को एक्साइज एक्ट के उल्लंघन की शिकायत मिलने के बाद टीम गठित कर यह कार्रवाई की थी। शुक्रवार को एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने सात पर छह लाख का जुर्माना ठोका है। चार पर अब ही कार्यवाही चल रही है। सेक्टर 35 के होटल केसी रेसीडेंसी में सोशल मीडिया के जरिए शराब पर डिस्काउंट देने पर 50 हजार का जुर्माना ठोका गया है। वहीं कई शराब की दुकानों पर होलोग्राम न मिलने पर एक एक लाख जुर्माना लगाया गया है। एडिशनल एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्रर आरके पोपली ने बताया कि बीते रोज अनियमितताओं के चलते डिपार्टमेंट ने शहर के कई होटल, रेस्टोरेंट और शराब के ठेकों पर छापामार कार्रवाई की थी। इसको लेकर कुछ रेस्टोरेंट्स की प्रोसिडिंग चल रही है। छह लाख का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही फिर से एक्ट को तोडऩे पर लाइसेंस कैंसिल करने की चेतावनी भी दी है।
क्या किया था नियमों का उल्लंघन
एक्साइज एंड डिपार्टमेंट के अफसरों को कई रेस्टोरेंट पर नियमों के विरुद्ध शराब दिए जाने की शिकायत मिल रही थी। इसमें रेस्टोरेंट्स पर एक के साथ एक फ्री ड्रिंक ऑफर की जा रही थीए जोकि एक्साइज नियमों की उल्लंघन है।
इन पर लगा जुर्माना
सेक्टर 7 इंटरनल मार्केट के रेस्टोरेंट सीएन हॉस्पीटैलिटी में वैलिड लाइसेंस न होने पर भी शराब परोसने पर, स्टॉक रजिस्टर न प्रस्तुत करने पर, निरीक्षण पुस्किा न होने पर डिपार्टमेंट ने 50000 हजार का जुर्माना लगाया है।
सेक्टर 35 स्थित होटल केसी रेसीडेंसी में शराब पर सोशल मीडिया के जरिए डिस्काउंट दिए जाने पर 50000 हजार का जुर्माना लगाया है।
सेक्टर 22डी, 22 सी, सेक्टर 7 मध्यमार्ग, सेक्टर 34, सेक्टर 31 में शराब की बोतल पर होलोग्राम न मिलने पर एक एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया गय
Loading...