कैसे करे गर्मी में चेहरे की देखभाल , गर्मियों में ग्लोइंग स्किन के उपाय, अपनाएं…
Summer Skin Care Tips in Hindi: गर्मी में स्किन केयर टिप्सजानना बहुत जरूरी है. क्योंकि इस मौसम में ग्लोइंग स्किन के उपाय ही त्वचा को नई चमक देते हैं. गर्मियों में त्वचा की देखभाल के उपाय करना हर किसी के लिए जरूरी है. ऐसे में अक्सर लोग स्किन केयर टिप्स फॉर ऑयली स्किन और स्किन की देखभाल के लिए होममेड स्किन केयर टिप्स तलाशते हैं. तो हम आपको बताते हैं इस बारे में. दिन भर की भागदौड़, काम का दबाव और खुद के लिए समय की कमी अक्सर अपना ख्याल न रख पाने की वजहों में शामिल होते हैं. और यह काफी है चेहरे की चमक को कम करने या दिन भर थकान दिखाने के लिए. और इसके बाद हम पार्लर में जाकर खर्च करते हैं खूब सारा पैसा ताकि कुछ समय के लिए हम दिखें तरोताजा, लेकिन कुछ समय बाद चेहरे का हाल फिर वही होता है… तो क्या आप सलून के वो एक्सपेंसिव ट्रिटमेंट हर तीसरे या पांचवे दिन अफोर्ड कर पाते हैं? नहीं न… तो क्यों न रुख किया जाए घर का और वहीं से निकाले जाएं
कुछ ऐसे जादूगरी नुस्खे जो आपकी त्वचा को दें लंबे समय तक टिकने वाला निखार…
गर्मियों में त्वचा की देखभाल के नुस्खे
हम इस बात को समझ सकते हैं कि घरेलू नुस्खों से भी बहुत लोग दूर भागते हैं. इसकी वजह होती है इन्हें बनाने में या तैयार करने से जुड़ी परेशानी… लेकिन फिक्र न करें हम आपको बता रहे हैं ऐसे 4 फेसमास्क जो आप बस दो-दो चीजों से ही बना सकते हैं… तो अब देर किस बात की चलिए-
गर्मियों में त्वचा की देखभाल करेगा टमाटर
हो सकता है कि आपने कल देर रात तक काम किया हो या लेट नाइट पार्टी के चलते आप समय पर सो न पाए हों, लेकिन सुबह ही बॉस ने क्लाइंट के साथ एक मीटिंग रखी हो, तो आप क्या करेंगे… अब तो आप किसी सलून में भी नहीं जा सकते… ऐसे हालात में आपके लिए टमाटर वरदान से कम नहीं है. आपको टमाटर के साथ नारियल का पानी लेना है इससे बना फेस मास्क आपकी त्वचा को नई और इंस्टेंट चमक देगा.
कैसे करें इस्तेमाल…
- एक कटोरी में 1-1 टेबलस्पून टमाटर का जूस और नारियल पानी लें.
- इसे अच्छी तरह मिला लें.
- अब इसे चेहरे और गर्दन पर लगा लें.
- कुछ देर के लिए चेहरे की मसाज करें और फिर इसे छोड़ दें.
- अब ठंडे पानी से त्वचा को साफ कर लें.
गर्मियों में मुहांसों को करें दूर करने के उपाय
मुहांसे या फुंसी जैसे दाने जब चेहरे पर हो जाते हैं तो यह तनाव देने के लिए काफी साबित होते हैं… गर्मियों में यह बड़े ही आम हैं और ज्यादातर लोग इस समस्या का सामना करते हैं. यह धूल, मिट्टी, गर्मी और ऐसे में त्वचा पर आए ऑयल की वजह से हो सकते हैं. इसलिए यह बहुत जरूरी हो जाता है कि आप अपनी त्वचा को साफ और नम रखें. इसमें आपकी मदद कर सकता है नींबू का जूस और दालचीनी.
कैसे करें इस्तेमाल…
- एक कटोरी में 2 टेबलस्पून नींबू का जूस और आधा चम्मच दालचीनी का पाउडर लें. इन्हें मिला लें.
- इस बात का खास ध्यान रखें कि इस फेस मास्क को लगाने से पहले आप अपना चेहरा अच्छे से साफ कर लें.
- अब इस मास्क को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और करीब 5 मिनट के लिए छोड़ दें.
- इसे ठंडे पानी से साफ करें. अच्छे रिजल्ट के लिए रोज इस्तेमाल करें.
गर्मियों में तैलीय त्वचा त्वचा की देखभाल
जिनकी भी स्किन ऑयली है वे अक्सर दानों और अपने चेहरे पर इकट्ठे होने वाले ऑयल से परेशान रहते हैं. अगर आप भी इससे परेशान हैं तो आपकी मदद कर सकता है ऐलोवेरा और हल्दी पाउडर.
कैसे करें इस्तेमाल…
- एक टेबलस्पून हल्दी पाउडर और 2 टेबलस्पून ऐलोवेरा जेल लें.
- दोनों को मिलाकर 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं.
- इसे ठंडे पानी से धो लें. अच्छे परिणाम के लिए हफ्ते में दो या तीन बार लगाएं.
गर्मियों में जवां त्वचा के लिए उपाय
कौन है ऐसा जो जवां-जवां सी त्वचा नहीं चाहता? बाजार में भी आपकी त्वचा को जवां बनाए रखने के लिए बहुत सारे प्रोडक्ट भरे पड़े हैं. लेकिन क्या वे सचमुच काम करते हैं यह कह पाना मुश्किल है. लेकिन यह फेसमास्क इस काम में अच्छा साबित हो सकता है.
कैसे करें इस्तेमाल…
- आधा कप पपीता का गूदा और 2 टेबलस्पून नींबू का जूस ले कर इसे अच्छी तरह मिक्सचर में मिला लें.
- अब इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 30 मिनट के लिए छोड़ दें.