How to Remove Lint : आप चाहे तो कुछ हैक्स को फॉलो कर ऊनी कपड़ों की रोएं (Remove Lint) साफ कर सकते हैं। इन हैक्स से आपके विंटर आउटफिट में हमेशा चमक बरकरार रहेगी और रोएं लगने के बाद भी स्वेटर बिल्कुल नए जैसा लगेगा। और इससे रोएं की परेशानी दूर हो जाएगी।
सर्दी और वायरल संक्रमणों से बचाता है गोंद
इस तरह करें साफ
ऊनी कपड़े सही से साफ करने से रोएं निकालने का टेंशन दूर हो आप चाहे तो कुछ हैक्स को फॉलो कर ऊनी कपड़ों की रोएं साफ कर सकते हैं। इन हैक्स से आपके विंटर आउटफिट में हमेशा चमक बरकरार रहेगी और रोएं लगने के बाद भी स्वेटर बिल्कुल नए जैसा लगेगा। और इससे रोएं की परेशानी दूर हो जाएगी। है। इसके लिए कपड़े पर लगाए गए टैग को ध्यान से पढ़ें और उसे पढ़ने के बाद पहली बार जांच करें। किस टेंपरेचर पर इसे साफ किया जाएगा और वाशिंग मशीन में धोने के लिए कौन सा डिटर्जेंट पाउडर सही रहेगा और किस टेंपरेचर पर इसे साफ किया जाएगा। यह सब जान लेने के बाद रोएं लगने का झंझट तो खत्म ही है। How to Remove Lint
पहन कर सोने से बचें
अगर कोई स्वेटर आपके लिए खास है और आप उसे घर से बाहर पहन कर जाते हैं। ऐसे में इसे पहन कर सोने से बचें क्योंकि सोने से अक्सर ऊनी कपड़े की चमक गायब हो जाती है। इससे रोएं भी निकलने लग जाती है। ऐसे में विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।
रेजर का इस्तेमाल
ऊनी कपड़े पर अगर रोएं आ गए हैं तो आप इस रेजर की मदद से भी हटा सकती हैं। ध्यान रहें कि यह रेजर आपके कपड़े को नुकसान न पहुंचा सके। इसके लिए जरूरी है कि ध्यान से धीरे-धीरे कर आप लिंट को हटाएं।
लॉ बल्ड शुगर लक्षण सहित इसे ठीक करने के सही तरीके
सेहत के लिए वरदान हैं मोरिंगा के पत्ते, जानें
लिंट रिमूवर का करें इस्तेमाल
अगर आपके भी स्वेटर और जैकेट पर रोएं आ गए हैं तो सबसे आसान उपाय लिंट रिमूवर है। लिंट रिमूवर बाजार में आसानी से उपलब्ध हैं, जिसे आप अपने स्वेटर या जैकेट से रोएं हटाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
कंघी को इस तरह करें इस्तेमाल
कंघी को ऊनी कपड़े से रोएं निकालने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। आप जानकर चौंक गए होंगे, लेकिन कंघी से ऊनी कपड़े के रोए आसानी से निकाल सकते हैं। इसके लिए कंघी का उपयोग करके स्वेटर पर पड़ रहे रोएं को हटाएं।
सुबह खाली पेट इन पत्तियों का करें सेवन
ज्यादा खाने से एसिडिटी और ब्लोटिंग से हैं परेशान, तो अपनाएं ये उपाय