How to use akhrot chilka : अखरोट का छिलका भी कई तरह से आपके काम आ सकता है. हालांकि, अखरोट के छिलके का मुख्य रूप से इस्तेमाल बायोडिग्रेडेबल प्रोडक्ट में किया जाता है, लेकिन इसके और भी कई फायदेमंद उपयोग हो सकते हैं जिनके बारे में हम विस्तार से आगे आर्टिकल में बता रहे हैं. How to use akhrot chilka
रात को सोने से पहले करें ये काम, पेट साफ रखने का रामबाण घरेलू तरीका
बच्चों को सुलाते हैं रूम हीटर के पास, तो बन सकता है यह खतरा
कैसे करें अखरोट के छिलके का इस्तेमाल – How to use walnut shells
माउथ फ्रेशनर बनाएं (Make mouth freshener)
एक पैन में 2 गिलास पानी और अखरोट के छिलके डालकर उबाल लीजिए. जब अच्छे से उबल जाए तो इसे कुछ देर के लिए ठंडा होने के लिए रख दीजिए फिर एक बोतल में स्टोर कर लीजिए. अब आप इससे रोज अपने मुंह को साफ कर सकते हैं. इससे आपकी ओरल हेल्थ अच्छी बनी रहेगी.
खाद बनाएं
आप अखरोट के छिलके पर अल्कोहल डालकर जला लीजिए. फिर इसकी राख को पौधों में छिड़क दीजिए. यह मिट्टी की गुणवत्ता को सुधारने में मदद करता है, जिससे आपके पौधों की ग्रोथ अच्छी होगी.
सर्दी में दिल को ठंडा पड़ने से बचाएंगे ये टिप्स, खतरा होगा कम
फेस स्क्रब (face scrub)
अखरोट के छिलके को पीसकर एक फेस स्क्रब तैयार किया जा सकता है, जो त्वचा को नरम और निखारने में मदद करता है. इसका उपयोग आप पूरे शरीर पर कर सकते हैं. यह शरीर में जमी मैल को साफ करके त्वचा को चमकदार और मुलायम बनाता है.
बर्तन करे साफ
अखरोट के छिलके को पीसकर नैचुरल स्क्रब के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे किचन के बर्तन साफ कर सकते हैं. अखरोट स्क्रब रगड़ने से सतहों से जिद्दी दाग हटाने में मदद करता है. इससे बर्तन एकदम नए जैसे हो जाएंगे.
जानिए, सेहत के लिए कितनी फायदेमंद है शाम की चाय
एक महीने तक रोजाना भुने हुए बादाम खाएंगे आप, तो…
क्रिएटिव काम में लगाएं
इसके अलावा अखरोट के छिलके का इस्तेमाल क्राफ्ट प्रोजेक्ट्स में भी किया जा सकता है. इन्हें पेंट करके या सजाकर उपयोग किया जा सकता है.
हर्बल चाय
अखरोट के छिलके को हर्बल चाय बनाने में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे उबालकर एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर हेल्दी ड्रिंक बना सकते हैं. यह आपके ओवरऑल हेल्थ के लिए रामबाण साबित होगा.
सर्दियों में रजाई या कंबल में मुंह ढककर सोने से हो सकते हैं यह नुकसान
संभल जाइए, लेटने के दौरान अगर सीने पर रखते हैं फोन तो…