मैं कठुआ और हालिया रेप मामलों को जानकर बहुत ज्यादा डिस्टर्ब हो गई हूं:मेनका गांधी
भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है।
AGENCY
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आठ साल की मासूम बच्ची का बलात्कार और हत्या मामले को लेकर पूरे देश में गुस्सा है। वहीं इस मुद्दे ने राजनीति रूप ले लिया है भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। देश भर में जारी रोष के बीच महिला एवं बाल विकास मंत्री ने बच्चों के साथ दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय दोषियों के लिए मृत्युदंड की सजा के प्रावधान के लिए पॉस्को एक्ट में संशोधन की मांग पर विचार कर रहा है।
पोस्को ऐक्ट में करेंगे बदलाव
महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने शुक्रवार को एक विडियो जारी कर कहा कि मैं कठुआ और हालिया रेप मामलों को जानकर बहुत ज्यादा डिस्टर्ब हो गई हूं। वह मंत्रालय के साथ मिलकर पोस्को ऐक्ट में संशोधन का प्रस्ताव रखेंगी जिसके अनुसार 12 साल से कम बच्चों के रेप के मामले में मौत की सजा का प्रावधान हो। वहीं कांग्रेस की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी ने कहा कि कठुआ में जो हुआ वह हमारे समाज के लिए कलंक है। हम इतने अमानवीय कैसे हो सकते हैं। अपराधियों को पकड़ने में इतना वक्त लग गया जबकि सभी जानते थे कि वे कौन हैं और कहां हैं।