RAHUL PANDEY
कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड (Kanpur Smart City Limited) के चैयरमैन रहे 2004 बैच के आईएएस डॉ. राजशेखर को इंडस्ट्रियल सिटी कानपुर को सुपर स्मार्ट बनाने का श्रेय है। मंडलायुक्त डा. राजशेखर (Dr. Rajasekhar) का ट्रांसफर कृषि सचिव के पद किया गया है। कानपुर में उन्होंने पूरे 3 साल का कार्यकाल पूरा किया। इस दौरान उन्होंने स्मार्ट सिटी के कार्यों के कई बड़े प्रोजेक्ट्स के अलावा आउटर रिंग रोड, बोट क्लब संचालन, इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, ग्रीन पार्क में विजिटर गैलरी, कानपुर एयरपोर्ट, इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के अलावा कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम तेजी से पूरा कराया। IAS Dr. Rajasekhar transferred
आईपीएस विजय कुमार यूपी के नए कार्यवाहक डीजीपी
एक्सीडेंट में 2 नाबालिग की मौत, 1 घायल
कब से शुरू हो रही है गुप्त नवरात्रि, जानें
कोविड काल में आए थे
15 सितंबर 2020 को कानपुर डिवीजन का कमिश्नर के पद पर डा. राजशेखर की पोस्टिंग होने के बाद कानपुर महानगर के विकास को पंख लग गये थे। यह दौर कोविड काल का था। जब लोग कोविड से परेशान थे और चारों तरफ मंदी चल रही थी। राजशेखर ने पूरी जिम्मेदारी के साथ सिर्फ कानपुर ही नहीं मंडल में आने वाली सभी जिलों में जो काम किया वह प्रशंसनीय है। कोविड काल के दौरान कानपुर के अस्पतालों में पर्याप्त क्षमता में ऑक्सीजन सप्लाई न होना बड़ी समस्या थी। हैलट, उर्सला, कांशीराम अस्पतालों में बड़े ऑक्सीजन प्लांट लगवाकर पर्याप्त मात्रा ऑक्सीजन की उपलब्धता पूरी कराई।
मनुष्य योनि को क्यों माना गया है सर्वश्रेष्ठ, जानिएं
संसद सदस्यता जाने पर US में बोले राहुल गांधी
द स्पोर्ट्स हब का निर्माण
गंगा बैराज स्थित बोट क्लब (BOAT CLUB) का निर्माण हो या आर्य नगर में बृजेंद्र स्वरुप पार्क स्थित द स्पोर्ट्स हब का निर्माण, जहां 28 में से 22 ओलपिंक खेलों की सुविधा मुहैया है। ग्रीन पार्क में बनाई गई विजिटर्स गैलरी यहां आने वाले हर विजिटर को मंत्रमुग्ध कर देती है। किसी ने भी कानपुर में इस तरह के अभूतपूर्व प्रोजेक्ट के बारे नहीं सोचा था। ग्रीन पार्क स्टेडियम में भी अत्याधुनिक जिम के निर्माण के अलावा वातानुकुलित बैडमिंटन व टेबल टेनिस हॉल का जीर्वोद्धार खिलाड़ियों किसी वरदान से कम नहीं है। नानाराव पार्क में जर्जर पड़ा स्विमिंग पुल की तस्वीर ही बदल गई है। ग्रीन पार्क (GREEN PARK) के मीडिया सेंटर में लिफ्ट के निर्माण ने लिटिल मास्टर सुनील गवास्कर के सपने को साकार किया है। वाटर स्पोर्ट्स के नक्शे पर कानपुर को लाने के लिए अहम भूमिका निभाई। कानपुर बोट क्लब की शुरुआत कर उन्होंने गंगा किनारे के हिस्से को टूरिस्ट प्लेस के रूप में डेवलप किया। इसके अलावा फूलबाग, लालइमली, कानपुर कोतवाली की फसाड लाइटिंग के जरिए एक अलग ही रूप दिलाने का कार्य किया।
बंटवारे को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई कर दी हत्या
कानपुर के मंडलायुक्त राजशेखर का तबादला, नए कमिश्नर बने लोकेश एम
नाम चुनना नागरिक का मूल अधिकार
आउटर रिंग रोड प्रोजेक्ट पर फोकस रहा
शहर में जाम की समस्या को दूर करने के लिए 93 किमी लंबी आउटर रिंग रोड प्रोजेक्ट पर तेजी से काम किया। एनएचएआई से प्रोजेक्ट को पास कराने में अहम भूमिका राजशेखर ने निभाई। भूमि अधिग्रहण काम शुरू हो चुका है। वहीं ग्रीनपार्क के साथ ही शहर को विजिटर गैलरी की सौगात के रूप में दी। इसके अलावा स्मार्ट सिटी से इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को रिकॉर्ड समय में पूरा कराया।
असलहा ट्रांसफर न होने से लोग परेशान
KDA वीसी की याचिका को खारिज कर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया
DELHI SHAHBAD DAIRY GIRL MURDER
इलेक्ट्रिक बसों का कराया सफल संचालन
कानपुर को मिली 100 इलेक्ट्रिक बसों की सौगात के बाद इसके संचालन को लेकर राजशेखर काफी गंभीर रहे। उन्होंने इसके सही संचालन को लेकर खुद ही टिकट लेकर अकेले भी कई बार ई-बसों का सफर किया। कमियां मिलने पर तत्काल कार्रवाई भी की।
स्टाइल स्टेटमेंट की भी रहीं चर्चाएं
डा. राजशेखर कानपुर ही नहीं बल्कि अधिकारियों के बीच अपने शूट-बूट और स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहे। ऑफिसेस के सुबह औचक निरीक्षण, तय समय पर कार्य को करने की शैली ने भी अधिकारियों को खूब प्रभावित किया। IAS Dr. Rajasekhar transferred