RAHUL PANDEY
चंडीगढ़ (Chandigarh) के नए डीसी के लिए हरियाणा के भेजे पैनल में से यूटी प्रशासन ने विनय प्रताप सिंह के नाम का चयन किया है। उनके नाम का चयन कर एमएचए की मंजूरी के लिए भेजा जा चुका है। वहां से भी उनके नाम को मंजूरी मिलना तय माना जा रहा है, लेकिन विनय प्रताप सिंह को चंडीगढ़ डीसी के तौर पर ज्वाइन करने के लिए अभी तीन महीने का इंतजार करना होगा। उनकी ज्वाइनिंग चंडीगढ़ में अब नव वर्ष में जनवरी 2022 में होगी।
अक्षय नवमी के दिन क्यों करते हैं आंवले के वृक्ष की पूजा? आंवला नवमी व्रत कथा जानें, कैसे होती है सूर्योपासना का महापर्व CHHATHPUJA? कौन हैं छठी माता? #KANPUR एडीसीपी ट्रैफिक राहुल मिठास को किया सम्मानित KANPUR : सपा विधायक अमिताभ बाजपेई हाउस अरेस्ट, CM योगी मेट्रो के ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाएंगे
चंडीगढ़ डीसी (Chandigarh DC) के तौर पर आइएएस मनदीप सिंह बराड़ को तीन महीने की एक्सटेंशन मिल गई है। मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स ने यूटी प्रशासन के आग्रह पर बराड़ को तीन महीने की एक्सटेंशन देने के आदेश जारी कर दिए। अब अगले तीन महीने 31 जनवरी तक मनदीप बराड़ ही चंडीगढ़ के डीसी बने रहेंगे।
#LAKHIMPUR VIOLENCE : FSL रिपोर्ट में खुलासा, आशीष-अंकित की गन से चली थीं गोलियां #CHHATHPUJA: जानें खरना का अर्थ और पूजन विधि घर पर कच्चे पपीते की स्वादिष्ट सब्जी बनाने की आसान रेसिपी
बता दें कि उनका तीन साल का कार्यकाल 31 अक्टूबर को पूरा हो गया था। लेकिन प्रशासन ने उन्हें रिलीव नहीं किया। उनको तीन महीने की एक्सटेंशन देने की फाइल एमएचए भेजी गई थी।
#KANPUR: ग्वालटोली ASHO सस्पेंड, प्रेमिका संग नशे में धुत होकर की थी मारपीट आखिर क्यों उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा मंत्री को AAP भेजेगा 1100 का चेक ? #KANPUR : दारू -मुर्गा पार्टी में गए पुलिस के सामने दबंगों ने बुजुर्ग की पीटकर की हत्या