Shaligram Puja: शालिग्राम भगवान विष्णु का विग्रह रूप होता है। शालिग्राम करीब 33 प्रकार के है, जिनमें से 24 प्रकार के शालिग्राम (Shaligram) को भगवान विष्णु के 24 अवतारों से संबंधित माना जाता है। माना जाता है कि जिस घर में शालिग्राम होता है और विधिवत तरीके से पूजा अर्चना की जाती है। वहां पर कभी भी दुख दर्द वास नहीं करता है। लेकिन अगर शालिग्राम (Shaligram) संबंधी कुछ नियमों का पालन नहीं किया गया को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। जानिए घर में शालिग्राम रखते समय किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान।
पूजा करते समय ध्यान रखें ये बातें (Shaligram Puja)
माना जाता है कि जिस घर में शालिग्राम स्थापित होता है उन्हें सात्विक जीवन जीना चाहिए।
घर में कभी भी एक से ज्यादा शालिग्राम (Shaligram) स्थापित नहीं करना चाहिए। अगर आपके घर में एक से ज्यादा शालिग्राम है, तो माफी मांगते हुए जल में प्रवाहित कर देना चाहिए।
शालिग्राम की नियमित रूप से पूजा करनी चाहिए। अगर नियमित रूप से नहीं कर पा रहे हैं तो माफी मांगते हुए जल में प्रवाहित कर दें।
शालिग्राम कभी भी किसी से उपहार के तौर पर नहीं लेना चाहिए। बल्कि इन्हें अपने पैसों से खरीदना चाहिए। क्योंकि उपहार के शालिग्राम की पूजा का पूरा फल उस व्यक्ति को चला जाता है।
शालिग्राम को रोजाना पंचामृत से स्नान करना चाहिए। इससे सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।
शालिग्राम की पूजा करते समय चंदन के साथ-साथ नियमित रूप से तुलसी अर्पित करना चाहिए।
घर में अगर शालिग्राम स्थापित है, तो मांस-मदिरा, जुआ, आदि चीजों से दूरा बनकर रखना चाहिए।
शालिग्राम की पूजा करते समय सफेद अक्षत( साबुत चावल) का कभी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। अगर आप अक्षत अर्पित करना ही चाहते हैं तो पीले रंग के अर्पित करें।
शालिग्राम को हमेशा तुलसी के पौधे के पास रखना चाहिए। इससे भगवान विष्णु के साथ तुलसी देवी प्रसन्न होती है।
लखनऊ, कानपुर समेत इन ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होगी
राज नर्सिंग कॉलेज के मालिक डॉ. अभिषेक यादव की संपत्ति होगी कुर्क
रोनित छुट्टी के बाद घर से विपरीत दिशा क्यों गया?
जानें, कब से शुरू होंगे मांगलिक कार्य
सीएम योगी ने सीओ को बनाया इंस्पेक्टर
यूनिवर्सल आइसक्रीम समेत जुर्माना ना जमा करने वाले 64 मिलावटखोरों की आरसी कटी
कानपुर यूनिवर्सिटी के VC विनय पाठक पर कमीशन वसूलने का आरोप