स्मार्टफोन खो गया तो उठाएं ये…
स्मार्टफोन खोना अब आम बात हो चुकी है. स्मार्टफोन चोरी भी हो जाते हैं. राह चलते स्मार्टफोन सड़क पर गिर सकता है या कहीं छूट सकता है. ये बात अलग है कि आपको फोन लॉक है, लेकिन फिर भी चांसेस हैं कि इसका गलत इस्तेमाल किया जा सकता है.
आपकी प्राइवेट जानकारियां और फोटोज का भी गलत इस्तेमाल होने का खतरा है.
रिमोटली डेटा डिलीट कर सकते हैं
फोन खो जाने की स्थिति में यूजर को डेटा की फिक्र होती है. आप में से कुछ को ये पता होगा कि आप रिमोटली डेटा डिलीट कर सकते हैं. लेकिन जिन्हें नहीं पता उनके लिए हम बता दें कि आप रिमोटली अपने स्मार्टफोन का तमाम डेटा डिलीट कर सकते हैं.
- अगर आप आईफोन यूज करते हैं तो भी डेटा रिमोटली डिलीट कर सकते हैं.
- आईफोन के स्टेप्स बाद में बताएंगे. एंड्रॉयड यूजर्स भी डेटा वाइप कर सकते हैं.
- एक बात ध्यान में रखें कि अगर फोन में मेमोरी कार्ड में डेटा है तो आप इसे वाइप नहीं कर सकते हैं.
- इसलिए माइक्रो एसडी कार्ड में संवेदनशील डेटा न रखें.
आपको फौलो करने होंगे ये स्टेप्स
- सबसे पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर से Find my device डाउलोड कर लें.
- सेटिंग्स में जा कर फाइंड माय डिवाइस नेविगेट करें और यहां से अपने डिवाइस का लोकेशन ऐक्सेस दें.
- सेटिंग्स में फाइंड माय डिवाइस को हमेशा एनेबल रखें.
फोन खो जाने की स्थिति में ये स्टेप्स फौलो करें
- सबसे पहले गूगल पर फाइंड माय डिवाइस सर्च करें और ये वेबसाइट ओपन करें. अगर आपके पास दूसरा मोबाइल है उसमें फाइंड माय डिवाइस डाउनलोड करके भी ऐक्सेस कर सकते हैं.
- यहां आपको इससे कनेक्टेड डिवाइस को लिस्ट दिखेंगे. यहां से अपना फोन चुन लें – दो या तीन ऑप्शन्स दिखेंगे – पहला – प्ले साउंड का है, जबकि दूसरा सिक्योर डिवाइस और तीसरा – एरेज डिवाइस.
- अगर फोन का डेटा वाइप करना है तो लास्ट ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
- यहां एक मैप खुल कर आएगा. इस मैप पर तब का डिवाइस दिखेगा जब आखिरी बार इंटरनेट से कनेक्ट किया है
- यहां से आप फोन को रिंग करके डबल चेक कर सकते हैं.
- रिमोटली स्मार्टफोन के स्क्रीन को लॉक कर सकते हैं और पासवर्ड भी चेंज कर
जब आपको पास कोई दूसरा ऑप्शन न हो तो डिवाइस को एरेज कर दें आपका सारा डेटा डिवाइस से ऐरेज यानी खत्म हो जाएगा.