Advertisements
अधिकतर लोगों को Acidity की समस्या होती है. एसिडिटी को चिकित्सकीय भाषा में ‘गैस्ट्रोइसोफेजियल रिफलक्स डिजीज’ (GERD) के नाम से जाना जाता है. एसिडिटी की वजह से कई बार खट्टी डकार भी आती है.अगर आप एसिडिटी और गैस की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं acidity
मानसून में सेहत का वरदान है ‘काली मिर्च’
मानसून में नहीं होना चाहते ‘डेंग का शिकार, तो…
LUPUS : महिलाओं को ज्यादा प्रभावित कर सकता है, जानें
इन घरेलू आसान नुस्खों को आजमाकर देखिए….
सौंफ
सौंफ- खाना खाने के बाद सौंफ चबाने से एसिडिटी नहीं होती है. इससे पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है और गैस नहीं बनती है. आप सौंफ वाली चाय भी पी सकते हैं.कैफीन व अन्य एरेडेट ड्रिंक्स का सेवन ना करें. इसके बजाए हर्बल टी का इस्तेमाल करें.
गर्म पानी
हर रोज एक गिलास गर्म पानी जरूर पिएं.
मसालेदार खाने से बचें
अचार, मसालेदार चटनी और चीजें और विनेगर खाने से बचें.पानी में मिंट की पत्तियां उबालें और खाने के बाद एक गिलास मिंट वाला पानी पी लें.लौंग चबाने से भी एसिडिटी का उपचार होता है.
केला
अपनी डेली डाइट में केला, तरबूज और खीरे को शामिल करें. तरबूज का रस एसिडिटी की समस्या से राहत दिलाने में बहुत कारगर है.
महिलाओं को जरूर खाना चाहिए जायफल
डैंड्रफ से हैं परेशान या लंबे नहीं हो रहे हैं बाल, तो लगा लें ये एक चीज, फिर…
SOAKING FRUIT AND VEGETABLE
नारियल पानी
नारियल पानी भी एसिडिटी में बहुत फायदेमंद है.
नींबू पानी
लंच से एक घंटे पहले नींबू पानी में थोड़ी चीनी मिलाकर पीने से भी एसिडिटी नहीं होगी.
भोजन में लंबा अंतराल
भोजन में लंबा अंतराल करने से अधिकतर एसिडिटी बनती है. थोड़ी-थोड़ी देर में कुछ-कुछ खाते रहें.
जानिए, क्यों है जरूरी लीची भिगोकर खाना
HARMS OF OVER-BOILING OF MILK TEA
अजवायन
अजवायन एसिडिटी हो जाने पर अजवायन का उपाय बहुत कारगर होता है. दो चम्मच अजवायन को एक कप पानी में अच्छी तरह उबाल लें. जब ये पानी आधा हो जाए तो गैस बंद कर दें. ठंडा होने पर छानकर पी लें. अगर आपको स्वाद अच्छा न लगे तो आप इसमें चुटकीभर नमक भी मिला सकते हैं.
गुड़
गुड़, नींबू, केला, बादाम और योगर्ट भी एसिडिटी में तुरंत राहत दिलाते हैं.
शराब के सेवन
ज्यादा स्मोकिंग और शराब के सेवन से भी एसिडिटी की समस्या बढ़ती है इसलिए इनसे दूर रहें. च्यूंगम चबाएं.
अदरक
सलिवा भोजन के मूवमेंट में मदद करता है.अदरक पाचन में मदद करता है. या तो अदरक का पीसा हुआ पाउडर खरीदें या फिर रेसिपी में अदरक को ऐड करें.
बीन्स
ड्रमस्टिक्स, बीन्स, कद्दू, बंदगोभी, गाजर जैसी चीजों को खाने से भी एसिडिटी की समस्या नहीं होती है.
आप भी भर-भरकर खा रहे हैं CHIA SEEDS
शरीर में NUTRIENTS की कमी की ओर इशारा करती हैं ये समस्याएं
SKIN CARE : आंखों के नीचे पड़े घेरे कम होने लगेंगे
जानिए, क्या बालों में तेल लगाने से हो सकते हैं नुकसान?
Loading...