Advertisements
मौसम में बदलाव होने पर खांसी होना आम बात है लेकिन बार-बार होने वाली खांसी से बच्चे परेशान हो जाते हैं। इसके बहुत से कारण हो सकते हैं, बच्चें चॉकलेट और कैंडी बहुत ज्यादा खाते हैं, खट्टी चीजें या कोल्ड ड्रिंक इसकी खास वजहें हैं। खांसी हो जाने पर बच्चों का सुकून से बढ़ना भी मुश्किल हो जाता है। इससे सांस लेने में परेशानी भी होने लगती है। कई बार बच्चे दूसरे बच्चों के साथ खेलते हैं, एक के बीमार होने पर दूसरा भी जल्दी ही इंफैक्श का शिकार हो सकता है। ऐसे में जरूरी है कि बच्चे की खास देखभाल की जाए ताकि बच्चें को बदलते मौसम में किसी तरह की कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े।
इन तरीकों से पालक का सेवन हो सकता है खतरनाक
मानसून में सेहत का वरदान है ‘काली मिर्च’
खांसी का घरेलू इलाज
सामग्री 2 चम्मच जैतून का तेल
2 चम्मच पानी
1 चम्मच शहद
2 चम्मच नींबू का रस
महिलाओं को जरूर खाना चाहिए जायफल
डैंड्रफ से हैं परेशान या लंबे नहीं हो रहे हैं बाल, तो लगा लें ये एक चीज, फिर…
SOAKING FRUIT AND VEGETABLE
इस्तेमाल का तरीका
- जैतून के तेल,पानी,शहद और नींबू के रस को एक साथ की बर्तन में डाल कर गर्म कर लें।
- इस मिश्रण की मात्रा को दो बराबर हिस्सों में बांट लें और दिन में दो बार यानि सुह और शाम इसका सेवन करें।
- इससे खांसी को बहुत फायदा मिलेगा।
मानसून में नहीं होना चाहते ‘डेंग का शिकार, तो…
LUPUS : महिलाओं को ज्यादा प्रभावित कर सकता है, जानें
HARMS OF OVER-BOILING OF MILK TEA
Loading...