आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) में रविवार को उद्घोष 2023 कार्यक्रम में जमकर लात-घूंसे चले हैं। छात्रों ने कबड्डी में बेईमानी का आरोप लगाकर एक दूसरे को कुर्सियों से पीटा। वहीं मारपीट देखकर कोच और जजों की टीम मौके से भाग गई।
LEO MOVIE RELEASE IN HINDI: फैंस को तगड़ा झटका!
सोशल मीडिया पर भी मारपीट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। घटना के बाद जब IIT के जिम्मेदार अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। वहीं मामले पर कल्याणपुर ACP विकास पांडेय ने कहां की अभी इस मामले की जानकारी नहीं है। अगर कोई तहरीर देता है तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
TAYLOR SWIFT THE ERAS TOUR FILM ADVANCE BOOKING
ढाई हजार से अधिक खिलाड़ी कर रहे हैं प्रतिभाग
IIT उद्घोष 2023 कार्यक्रम में पूरे देश भर से करीब 450 कॉलेज के ढाई हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होने के लिए आए हैं। यहां पर खेलों के अलावा कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है। रोजाना रात में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होता है। इसके चलते इन दिनों आईआईटी कानपुर में छात्रों का मेला लगा हुआ है।
जानिए क्या था पूरा मामला
IIT KANPUR में उद्घोष के तहत कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है। रविवार दोपहर नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी आफ टेक्नोलॉजी NEW DELHI और वाईएमसीए फरीदाबाद के बीच मुकाबला चल रहा था, तभी अंकों को लेकर खिलाड़ियों में आपस में कहा सुनी होने लगी। देखते ही देखते बात मारपीट तक पहुंच गई गई। विवाद इतना बढ़ गया कि खिलाड़ियों ने अपना खेल छोड़कर एक दूसरे पर जमकर लात घूंसे चलाए और हॉल में मौजूद कुर्सियों से एक दूसरे पर हमला बोल दिया।