RAHUL PANDEY
Illegal Occupation Will be Removed: कानपुर जिला प्रशासन (Kanpur District Administration) हरकत में आ गया है। सरकार की मंशा के अनुरूप भूमाफियाओं को चिन्हित करने के लिए सर्वे शुरू करने के निर्देश डीएम नेहा शर्मा (DM Neha sharma) ने दिए हैं। भूमाफियाओं पर कार्रवाई कर बुलडोजर चलाया जाएगा। सभी तहसीलों में तालाबों, पोखरों और सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों पर कठोर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। (Illegal Occupation Will be Removed)
UNDER NEW EDUCATION POLICY: नहीं होगी कक्षा 10वीं के लिए कोई बोर्ड परीक्षा !
तालाबों को करें जीर्णोद्धार (Illegal Occupation Will be Removed)
डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार दोपहर को मीटिंग कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि तालाब, पोखर आदि को चिन्हित करते हुए अवैध कब्जों को तत्काल खाली कराया जाए। इनका जीर्णोद्धार भी कराया जाए। जियो टैगिंग और उनकी फीडिंग सुनिश्चित करें। सभी तहसील के पोर्टल पर लंबित संदर्भ को तत्काल निस्तारित किया जाए।
एक सप्ताह का दिया गया समय (Illegal Occupation Will be Removed)
एक सप्ताह के अंदर अभियान चलाकर अविवादित विरासत के मामलों को अभियान चलाकर खेतीहर जमीन को खतौनी में दर्ज कराया जाए। डीएम नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त तहसीलों के कार्यों की समीक्षा करते समस्त उप जिलाधिकारी को दिए। उनके खिलाफ भू माफिया जैसी कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए उनके खिलाफ FIR दर्ज कराते हुए तत्काल भूमि को खाली कराया जाए।
OATH-TAKING CEREMONY OF UP CM YOGI ADITYANATH IN LUCKNOW
सरकारी जमीनों की होगी निगरानी (Illegal Occupation Will be Removed)
भू माफियाओं से भूमि को खाली कराते हुए उसकी चाहरदीवारी बनाई जाए। लगातार निगरानी सुनिश्चित की जाए कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा न हो। बैठक में एडीएम एफआर दयानंद प्रसाद, समस्त एसडीएम, तहसीलदार, केडीए, आवाज विकास के अधिकारी मौजूद रहे।
KANPUR DM NEHA SHARMA IN ACTION : बिना नक्शा बेसमेंट और मिट्टी का खनन, 1. 60 लाख का जुर्माना