Top 10 IMDB Web Series 2024: साल 2024 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर वेब सीरीज और शो की रिलीज को लेकर खबरों में रहा। Top 10 IMDB Web Series 2024
चंडीगढ में शो से पहले Punjabi singer Diljit Dosanjh को हिदायत
गूगल की तरफ से साल की मोस्ट सर्च मूवीज और सीरीज की लिस्ट जारी की गई है और अब इंटरनेट मूवीज डेटाबेस यानी IMBD की ओर से 2024 की टॉप-10 वेब सीरीज का एलान कर दिया गया है। आइए जानते हैं कि आईएमडीबी के अनुसार इस साल किन वेब सीरीज और शो ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है।
टॉप-10 वेब सीरीज 2024
सिनेमाघरों के तरह अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक से एक बढ़कर वेब सीरीज को रिलीज किया गया है। जिनमें सस्पेंस थ्रिलर सहित कई जॉनर की सीरीज शामिल रहीं। इस वेब सीरीज ने ऑडियंस और क्रिटिक्स को काफी प्रभावित किया, जिसको बदौलत आईएमडीबी की तरफ से इन्हें 2024 की टॉप-10 वेब सीरीज की लिस्ट में शामिल किया गया है, जिनके नाम इस प्रकार हैं।
‘Sobhita Dhulipala’ने कॉकटेल पार्टी के लिए चुना यह ग्लैमरस लुक
IMDb Most Popular Indian Movies of 2024
वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म
1- हीरामंडी नेटफ्लिक्स
2- मिर्जापुर 3 प्राइम वीडियो
3- पंचायत 3 प्राइम वीडियो
4- ग्यारह ग्यारह जी5
5- सिटाडेल: हनी बनी प्राइम वीडियो
6- मामला लीगल है नेटफ्लिक्स
7- ताजा खबर 2 डिज्नी प्लस हॉटस्टार
8- मर्डर इन माहिम जियो सिनेमा
9- शेखर होम जियो सिनेमा
10- द ग्रेट इंडियन कपिल शो नेटफ्लिक्स
तो इस तरह ये इस साल की वो 10 सीरीज हैं, जिन्होंने आईएमडीबी पर टॉप किया है। इससे ये अंदाजा भी आसानी से लगाया जा सकता है कि थिएटर्स के अलावा ओटीटी भी फैंस एंटरटेनमेंट का एक अहम जरिया बन गया है।
फिल्म के लिए कंकाल बन गया जिंदा एक्टर!
वेब सीरीज हीरामंडी ने किया टॉप
निर्देशक संजय लीला भंसाली ने इस साल वेब सीरीज हीरामंडी- द डायमंड बाजार (Heeramandi) के जरिए ओटीटी की दुनिया में कदम रखा।
सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी और ऋचा चड्ढा जैसी अभिनेत्रियों से सजी इस वेब सीरीज ने नेटफ्लिक्स पर फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। सीरीज की कहानी और भव्य सेट काफी चर्चा में रहा।
Bobby Deol को रिप्लेस करेगा ये एक्टर?
सीजन इस दिन रिलीज होगा ‘रीचर’ का तीसरा
Pushpa 2 The Rule Review in Hindi
नागा चैतन्य की दुल्हनिया बनीं शोभिता धुलिपाला, PIC