गोरखपुर
वाराणसी मंडल स्थित औड़िहार स्टेशन का यार्ड रिमाडलिंग हो रहा है। इसके चलते विभिन्न तिथियों में दर्जनों ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। वहीं कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी और कुछ मार्ग में रुकते हुए तो कुछ नियंत्रित कर चलाई जाएंगी।
MANIPUR VIOLENCE : डेढ़ महीने बाद भी हिंसा थमने का नाम नहीं
SNK गुटखा के मालिक समेत चार पर हत्या का केस
CYCLONE BIPARJOY : हवा की रफ्तार 125 किमी प्रति घंटे
नाबालिग यौन शोषण केस, बृजभूषण को दिल्ली पुलिस की क्लीनचिट
ये है ट्रेनों का शेड्यूल
पूर्वोत्तर रेलवे (Railway) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 20 एवं 21 जून को चलने वाली 15129/15130 गोरखपुर-वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस तथा 01747/01748 भटनी-वाराणसी सिटी-भटनी पैसेंजर ट्रेन निरस्त रहेंगी। 19 एवं 20 जून को प्रस्थान करने वाली 15008 लखनऊ-वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस मऊ में ही रुक जाएगी। 20 एवं 21 जून को 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ कृषक एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के स्थान पर मऊ से चलाई जाएगी। इसके अलावा बांद्रा टर्मिनस-गोरखसपुर एक्सप्रेस, 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15021 शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस, 20 को चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर एक्सप्रेस मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी।
प्रभास-कृति की ‘आदिपुरुष रिलीज, जीता ऑडियंस का दिल
गंभीर रूप ले सकता है पोस्टपार्टम डिप्रेशन
बिग बॉस हाउस की पहली झलक आई सामने
अवैध वेंडिंग और बिना टिकट के विरुद्ध चला अभियान, पकड़े गए 738
पूर्वोत्तर रेलवे (NorthEastern Railway) के महाप्रबंधक चन्द्र वीर रमण के निर्देश और प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक संजय मिश्र के नेतृत्व में 15 और 16 जून को मुख्यालय स्टेशन गोरखपुर में अवैध वेंडिंग, बिना टिकट और अनियमित यात्रा के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान 738 बिना टिकट एवं अनियमित यात्री पकड़े गए। पकड़े गए लोगों से जुर्माना के रूप में 5,64,130 रुपये की वसूली की गई। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार मुख्यालय के वाणिज्य अधिकारियों, टिकट जांच कर्मचारियों और रेलवे सुरक्षा बल के सहयोग से विभिन्न ट्रेनों में जांच की गई।
30 दिनों में मांगे सार्वजनिक व धार्मिक संगठनों से सुझाव
10 जिलों में आंधी-बारिश, 16 में हीटवेव अलर्ट
नगर निगम के अधिकारियों पर लाखों की घूस मांगे जाने की शिकायत
घर में लगा है WIFI तो भूलकर भी न करें ये काम