कानपुर (kanpur) को 42 महीने के बाद शुक्रवार को नए एयरपोर्ट की सौगात मिल गई। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Civil Aviation Minister jyotiraditya scindia) ने इसका उद्घाटन किया। कानपुर एयरपोर्ट (Kanpur Airport) का नया टर्मिनल पुराने के मुकाबले 16 गुना बड़ा बनाया गया है।Kanpur New Airport Terminal
ये उन चुनिंदा एयरपोर्ट में से एक है, जहां फाइटर और यात्री विमान उतर सकेंगे। एयरपोर्ट को महल की तरह तैयार किया गया है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद इसकी पुरानी डिजाइन में चेंज कर महल जैसी डिजाइन फाइनल की थी। टर्मिनल के निरीक्षण के दौरान वो खुद सीएम योगी को ब्रीफ करते दिखे।Kanpur New Airport Terminal
प्रोफेसर डॉ. शालिनी मोहन ने बताया आंखों के सूखेपन से बचने के उपाय
स्वास्थ्य विभाग ने पोस्टर जारी कर डायरिया से बचाव के उपाय बताए
वजन घटाने के साथ स्किन को भी रखना है हेल्दी, तो अपनाएं ये
उद्घाटन में ये मेहमान है शामिल
सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) के अलावा केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कानपुर के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल नंदी (Nand Gopal Gupta) और केंद्रीय उड्डयन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह (Union Minister of State for Aviation General VK Singh), यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना (Satish Mahana) भी शामिल हुए हैं। मुख्य सचिव समेत अन्य शासन के अफसर भी हैं।Kanpur New Airport Terminal
एयरफोर्स के रनवे पर उतरेगी फ्लाइट
ये यूपी का पहला ऐसा एयरपोर्ट है, जिसका 2800 मीटर लंबा रनवे एयरफोर्स और एयरपोर्ट को सरकार ने तैयार किया है। नए टर्मिनल को देखते हुए एयरफोर्स ने रनवे पर रात और कोहरे में उतरने के लिए इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम यानि कि ILS लगाया है। नया टर्मिनल भवन 6243 वर्गमीटर के क्षेत्र में और 150 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है।Kanpur New Airport Terminal
8 चेक इन काउंटर हैं
एयरपोर्ट डायरेक्टर संजय कुमार के मुताबिक इस एयरपोर्ट का निर्माण UPRNN संस्था ने किया है। बिल्डिंग को ग्रीन कॉन्सेप्ट पर तैयार किया है। एक बार में 400 यात्रियों को संभालने की क्षमता है। 8 चेक इन काउंटर हैं। बिल्डिंग में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से लेकर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट तक लगाया गया है। नेशनल ग्रीन बिल्डिंग रेटिंग के तहत GRIH-IV रेटिंग दी गई है। इसे इस तरह तैयार किया गया है कि भविष्य में जरूरत पड़ने पर 3 की जगह 6 यात्री विमानों के लिए बढ़ाया जा सकेगा।Kanpur New Airport Terminal
यहां की क्षमता और बढ़ाएंगे
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया चेयरमैन संजीव कुमार ने कहा कि नया एयरपोर्ट 16 गुना बड़ा बनाया गया। 3 एयरबस एक घंटे में यहां से आ-जा सकते हैं। 100 किलोवाट का सोलर पैनल लगाया गया है। 67 तरीके से एनवायरमेंट के फीचर दिए गए हैं। भविष्य में इनकी क्षमता को बढ़ाया जा सकता है। नया एयरपोर्ट अयोध्या में निर्माणाधीन है। सहारनपुर में भी एयरपोर्ट जल्द तैयार होगा। यूपी में 9 एयरपोर्ट निर्माणाधीन हैं। गोरखपुर में भी जल्द एयरपोर्ट बनाया जायेगा।Kanpur New Airport Terminal
डायबिटीज के मरीजों के लिए वरदान है भिंडी
100 साल की बुजुर्ग महिला के खिलाफ रंगदारी का मुकदमा
प्रिंसेस बन रेड कार्पेट पर सबको किया कायल, तस्वीरें
तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा, 22 मजिस्ट्रेट तैनात
वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। करीब छह हजार लोगों को कड़े सुरक्षा घेरे से गुजरकर प्रवेश दिया जाएगा। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के साथ 22 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। हर दीर्घा में मजिस्ट्रेट रहेंगे। सीएम व वीआईपी के खाने की भी व्यवस्था की गई है।Kanpur New Airport Terminal
दिल्ली की फ्लाइट शुरू करने के लिए आईं 3 कंपनियां
कानपुर से दिल्ली के बीच रिवर्स फ्लाइट चलाने पर तीन विमान कंपनियों ने अपनी राय दी है। एटीसी से समय का शेड्यूल भी दिया है। विमान कंपनियों ने दिए शेड्यूल में बताया गया है कि सुबह 8.30 बजे फ्लाइट दिल्ली से कानपुर को उड़े और 9.50 बजे कानपुर से दिल्ली को जाए। शाम 4 बजे दिल्ली से उड़े व साढ़े 5 बजे कानपुर से दिल्ली को उड़ान भरे। मौजूदा समय में कानपुर से दिल्ली की एक भी फ्लाइट नहीं है।Kanpur New Airport Terminal
10 घरेलू उड़ानें शुरू होंगी
एयरपोर्ट के उद्घाटन से पहले स्पाइसजेट ने दिल्ली की फ्लाइट बंद कर दी। मुंबई और बेंगलुरु की फ्लाइट के साथ ही एयरपोर्ट का इनॉगरेशन और इसकी ऑपरेशनल शुरुआत की जाएगी। दावा है कि अक्टूबर में कानपुर से देश के दूसरे शहरों के लिए फ्लाइटें शुरू करने के लिए इंडिगो, एयर एशिया और स्पाइस जेट नई फ्लाइटें शुरू करने के पहले यात्री लोड का आंकलन शुरू कर दिया है।Kanpur New Airport Terminal
पहले चरण में 10 घरेलू उड़ानें शुरू करने की तैयारी है। जबकि कनेक्टिंग इंटरनेशनल फ्लाइटें अक्टूबर से शुरू हो सकती हैं। अफसरों ने बताया कि नए टर्मिनल के चालू होने के बाद कानपुर से कोलकाता, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई की फ्लाइटें शुरू करने की योजना है। सबसे पहले हैदराबाद, कोलकाता, पुणे, नई दिल्ली की फ्लाइट शुरू होगीइसके बाद सूरत, जयपुर, भोपाल, इंदौर, नई दिल्ली, अमृतसर की हवाई सेवा शुरू होगी।Kanpur New Airport Terminal
न्यू एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग की मुख्य विशेषताएं
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से करीब 150 करोड़ की धनराशि से भवन को बनाया गया है।
टर्मिनल बिल्डिंग में एक समय पर तीन हवाई जहाजों के लिए पार्किंग स्थान है। भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए एक समय पर 6 हवाई जहाजों के लिए भी बढ़ाया जा सकेगा।
एयरपोर्ट बिल्डिंग में उ़ड़ान साइड में 300 यात्री व आगमन साइड में 150 यात्रियों के लिए जगह बनाई गई है।
टर्मिनल बिल्डिंग में 4 कन्वेयर बेल्ट की सुविधा है।
यहां 150 चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा है।
टर्मिनल बिल्डिंग पूर्ण रूप से सोलर सिस्टम से आच्छादित है।Kanpur New Airport Terminal
क्यों नहीं की जाती एक ही गोत्र में शादी, जाने
अमिताभ बच्चन की झुंड फिल्म देखी, और मिली ऑल इंडिया 37 रैंक
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय
कानपुर में अब बाइक पर दोनों सवारी का हेलमेट अनिवार्य