Advertisements
Arti pandey
Chandigarh
लोकसभा आम चुनाव, 2019 के दौरान हरियाणा में पुलिस, आबकारी विभाग तथा आयकर विभाग द्वारा अब तक 8 करोड़ 25 लाख 8 हजार 533 रुपये की शराब व नकद राशि जब्त की गई है।
हरियाणा के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. इन्द्र जीत ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा अब तक 75 लाख 77 हजार 685 रुपये की नकद राशि पकड़ी गई है। इसके अलावा, आयकर विभाग द्वारा अब तक 24 लाख 5 हजार 600 रुपये की नकद राशि पकड़ी गई है। इस प्रकार, पुलिस और आयकर विभाग द्वारा कुल 99 लाख 83 हजार 285 रुपये की नकद राशि जब्त की गई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा अब तक 141946 लीटर शराब जब्त की गई है, जिसका मूल्य 2 करोड़ 66 लाख 93 हजार 928 रुपये है। आबकारी विभाग द्वारा 11638 लीटर शराब पकड़ी गई है, जिसका मूल्य 15 लाख 34 हजार 470 रुपये है। इस प्रकार आबकारी और राज्य पुलिस द्वारा कुल 153584 लीटर शराब पकड़ी गई है, जिसकी कुल कीमत 2 करोड़ 82 लाख 28 हजार 398 रुपये है। इसके अलावा, पुलिस ने 4 करोड़ 42 लाख 96 हजार 850 रुपये के मादक पदार्थों को भी जब्त किया है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगों द्वारा हरियाणा पुलिस थानों में अब तक 64245 लाइसेंसशुदा हथियारों को जमा किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने प्रदेशभर में 113429 बोतल देशी शराब, 62469 बोतल इंग्लिश शराब, 13963 बोतल बीयर, 11770 बोतल अवैध शराब, 892.59 कि.ग्रा. गांजा, 643.80 कि.ग्रा. पॉपी हस्क, 1581.28 ग्राम हेरॉइन, 11.77 कि.ग्रा. अफीम, 277.46 ग्राम स्मैक, 860 कि.ग्रा. लाहन, 18 बोतल सिरप, 1200 कैप्सूल, 16404 टेबलेट, 6.37 कि.ग्रा. चरस, 1.54 कि.ग्रा. सुल्फा, 163.35 कि.ग्रा. हरी अफीम, 17 कि.ग्रा. कोकीन डोडा जब्त किया है।
Loading...