Anurag Dwivedi
Income Tax Department Raid in Kanpur: कानपुर (KANPUR) के कल्याणपुर स्थित नवशील धाम अपार्टमेंट के कुछ आवासों में बुधवार को आयकर ने छापा मारा है। आरोप है कि कंपनी फर्जी ठेकों के काले धन को सफेद करती थी। करीब 300 करोड़ की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि रियल इस्टेट से जुड़े कारोबारियों के आवास, कंपनी और अन्य ठिकानों पर यह संयुक्त कार्रवाई की गई।
पूर्णिमा तिथि और रक्षा बंधन की तिथि दो दिन, भद्रा, जानें राखी बांधने का समय
KANPUR CENTRAL : 7 अगस्त से पर ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ का लगेगा स्टॉल
आयकर विभाग की टीमों ने कानपुर में 6 जगह पर छापेमारी की। रियल स्टेट के कारोबार कर रहे नवशील धाम में इनकम टैक्स की टीम सुबह छापेमारी करने पहुंची। नवशील धाम ट्रस्ट समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए राजेश यादव का बताया जा रहा है। वहीं, आसपास सुरक्षा के लिहाज से पुलिस फोर्स भी तैनात है। घर के किसी भी सदस्य को बाहर निकलते नहीं देखा गया है। हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि छापेमारी के वक्त रियल एस्टेट कारोबारी राजेश अंदर थे या नहीं। फिलहाल अभी तक आयकर विभाग के किसी अधिकारी का बयान नहीं आया है।
हैलेट में बढेंगे मरीजों के लिए बेड, शासन ने दी मंजूरी
कानपुर पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा को हटाया गया
यह बसेरा बिल्डर्स और घानाराम कंस्ट्रक्शन है। इसमें श्याम सुंदर सिंह यादव, बिल्डर वीरेंद्र राय, राकेश बघेल सरावगी समेत कई कारोबारियों पर यह कार्रवाई की गई है। वहीं यह छापा कंपनी के करोड़ो के नगद लेनदेन को लेकर किया गया है।(Income Tax Department Raid in Kanpur)
अनवरगंज से मंधना एलिवेटेड रेलवे ट्रैक का सर्वे पूरा
पुलिस-कमिश्नर का PRO, गैंगस्टर की बुलेट से भर रहा फर्राटा
मंकीपॉक्स, डेंगू, कोरोना और अन्य संक्रमित मरीजों को यहीं कराया जाएगा भर्ती
अपराधियों को संरक्षण देने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी
बिल्हौर बीडीओ पर होगी कार्रवाई, डीएम ने शासन को लिखा पत्र