Anurag Dwivedi
KANPUR
INCOME TAX DEPARTMENT RAID IN KANPUR : कानपुर (KANPUR) आयकर विभाग ने रियल एस्टेट कारोबारी राकेश यादव के आवास पर बुधवार को छापा मारा था और अब तक जांच चल रही है। सूत्रों के अनुसार विभाग को वहां घालमेल मिला है। यहां राकेश यादव की करीब दस संपत्तियों के कागजात मिले हैं। अफसर इन संपत्तियों के खरीद फरोख्त के संबंध में जांच कर रहे हैं। साथ ही वहां मिले जेवर को कब्जे में लेकर करीब चार लॉकरों को सील कर दिया गया है। (INCOME TAX DEPARTMENT RAID IN KANPUR)
कानपुर में रियल अस्टेट कारोबारियों के यहां आयकर विभाग का छापा
इस साल कब से शुरू हो रहे पितृ पक्ष? जानें महत्व व तिथियां
7 अगस्त तक यूपी में बारिश, बिजली भी गिर सकती
आयकर विभाग की टीम ने कल्याणपुर के नवशील धाम के मकान नंबर ए 77 में रहने वाले रियल एस्टेट कारोबारी राकेश यादव के आवास और फैक्ट्रियों में रेड की थी। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग के अफसर घनाराम इंफ्रा से जुड़े ठेकेदारों के यहां छापा मारा है। जांच की कार्रवाई के दौरान जो छोटे बिल्डर शामिल किए गए हैं, उनकी भी वित्तीय स्थिति 25 से 30 करोड़ रुपये की है। राकेश यादव के यहां आयकर विभाग ने सभी के मोबाइल और लैपटॉप को भी कब्जे में लेकर अफसर उसकी जांच कर रहे हैं। छापे में अफसरों को जिन संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं उसके संबंध में पूछताछ की जा रही है।(INCOME TAX DEPARTMENT RAID IN KANPUR)