RAHUL PANDEY
सडे गले नोट बदलने के खेल में दो करोबारियों के पास से सवा करोड़ की नकदी और लाखों रूपये की चांदी मिली है। इनकम टैक्स डिपोर्टमेंट (Income tax raid ) ने सूचना पर कलक्टरगंज में मोती बिल्डिंग के नीचे संजय जैन की दुकान , मनोज गुप्ता की धनीराम मार्केट शक्कर पट्टी में करेंसी बदलने की दुकानें, घर नौघड़ा पर रेड मारा। इसमें दोनों की तीन दुकानों और उनके घरों पर कार्रवाई रेड जारी है। बताया जा रहा रेड के बाद कागजों और कम्प्यूटर पिछले 26 घंटे से खांगल रही है। पुराने बाजारों में हवाला कारोबार भी कई बार पकड़ा जा चुका है। इतनी बड़ी संख्या में कैश बरामद होने के बाद अधिकारी इस एंगल में भी जांच कर रहे हैं कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में बरामद कैश का सोर्स क्या है। इसके अलावा व्यापार में कैश का लेनदेन कैसे और कहां-कहां होता है। रेड की सूचना के बाद इस व्यापार से जुड़े सभी कारोबारी अंडरग्राउंड हो चुके हैं। (Income tax raid)
छेड़खानी का विरोध करने पर छात्रा की हत्या
अब नो कर्फ्यू नो दंगा…यूपी में सब चंगा
दीवारों से गोल्ड मिलने की भी सूचना (Income tax raid)
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक संजय जैन की दुकान से बड़ी मात्रा में कैश के साथ चांदी भी बरामद हुई है। घर की दीवारों की भी तलाशी की जा रही है। यहां से बड़ी मात्रा में गोल्ड मिलने की भी सूचना मिली है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि आयकर विभाग के अधिकारी नहीं कर रहे हैं।
2 बड़े झोले और 1 अटैची में कैश पकड़ा (Income tax raid)
आयकर विभाग (Income Tax Department) के अधिकारी कैश को दो बड़े झोले और एक बड़ी अटैची में मिले कैश को जब्त कर साथ ले गए हैं। संजय जैन कैश की कोई भी जानकारी नहीं दे सके, जिसके बाद कैश को आयकर विभाग ने जब्त कर लिया। कैश में बड़ी संख्या में 20, 10, 50, 100 और 500 के नए नोट शामिल हैं।
15% बच्चों में अंधता का है कारण मोतियाबिंद की समस्या
6 रोहिंग्या, एक बांग्लादेशी समेत आठ लोगों को ATS ने किया अरेस्ट
बड़ी मात्रा में नए नोट की गडि्डयां बरामद (Income tax raid)
व्यापारियों के मुताबिक नई करेंसी देने के नाम पर मोटा कमीशन यहां वसूला जाता है। 10 हजार रुपए के नए नोट के बदले 300 से 500 रुपए तक कमीशन लिया जाता है। शुभ कार्यों में नए नोट की जरूरत वाले लोग यहां बड़ी संख्या में आते हैं। रेड में बड़ी मात्रा में नए नोट की गडि्डयां बरामद हुई हैं। ये शादी-ब्याह के सीजन में कमीशन लेकर देने के लिए मंगाई गई थीं। कानपुर (KANPUR) का नयागंज, कलक्टरगंज, शक्करपट्टी बाजार करेंसी बदलने के मामले में यूपी का बड़ा गढ़ माना जाता है। क्योंकि यहां मेवा और मसालों का बड़ा कारोबार है, यहां पूरे प्रदेश से व्यापारी आते हैं। ऐसे में व्यापारी भी बड़ी मात्रा में यहां सड़े-गले, कटे-फटे नोट बदल कर ले जाते हैं।
साइबर ठग ऑनलाइन बेच रहे फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट
KANPUR NIKAY ELECTION : चार रंगों से होगा चुनाव
चोरी मैगजीन के गोलमाल में सिपाही निलंबित, पढें पूरा मामला
मुरादाबाद SDM के ड्राइवर की हत्या