Advertisements
एलपीजी की कीमतों में बढ़ोत्तरी
रसोई गैस सिलेंडर lpg cylinder amount की कीमत में सोमवार से बढ़ोत्तरी हो गई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एलपीजी की कीमतों में बढ़ोत्तरी के चलते भारत में सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए हैं।
बिना सब्सिडी का रसोई गैस सिलेंडर
- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला बिना सब्सिडी का रसोई गैस सिलेंडर lpg cylinder amount 11.50 रुपये महंगा हो गया है।
- पहले दिल्ली में इसकी कीमत 581.50 रुपये थी, जो अब 593 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है।
- मुंबई की बात करें तो यहां बिना सब्सिडी वाले रसोई गैसे सिलेंडर की कीमत में 11.50 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है।
- यहां पहले यह 579 रुपये का बिकता था, जो अब 590.50 रुपये का हो गया है। चेन्नई की बात करें, तो यहां बिना सब्सिडी वाले रसोई गैसे सिलेंडर lpg cylinder amount की कीमत में 37 रुपये का इजाफा हुआ है।
- यह पहले चेन्नई में 569.50 रुपये में बिकता था, जो अब एक जून से 606.50 रुपये में बिक रहा है।इसी तरह कोलकाता में अब इसकी कीमत 616 रुपये हो गई है।
- यहां पहले यह 584.50 रुपये में बिकता था। इस तरह कोलकाता में 14.2 किलोग्राम के बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर lpg cylinder amount में 31.5 रुपये की तेजी आई है। कीमतों में यह तेजी एक जून से लागू हो गई है।
Loading...