IND vs AUS: भारत को चौथे टेस्ट मैच में 184 रन से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है.इस जीत से ऑस्ट्रेलिया की डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ गई है. IND vs AUS
Kisan Andolan: पंजाब बंद, अमृतसर-दिल्ली हाईवे जाम
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया द्वारा मिले 340 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 79.1 ओवर में 155 रन पर ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ मेजबान टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई।
दोनों टीमों के बीच सीरीज का पांचवां व अंतिम मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने एमसीजी में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उसने पहली पारी में 474 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम की पहली पारी 369 रन पर ऑलआउट हुई। इस तरह मेजबान टीम को पहली पारी के आधार पर 105 रन की बढ़त मिली।
61 जिलों में कोहरा, पारा 4 डिग्री लुढ़का, स्कूल बंद
ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी 234 रन पर ऑलआउट हुई और भारत को कुल 340 रन का लक्ष्य मिला। दिन के आखिरी सेशन में भारतीय टीम लड़ने में असफल रही और 184 रन के विशाल अंतर से मुकाबला गंवा बैठी।
भारत- यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।
ऑस्ट्रेलिया- उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।
अखिलेश यादव ने कर दी बड़ी मांग