IND VS BAN MATCH : ग्रीनपार्क स्टेडियम (Green Park Stadium) भारत बांग्लादेश (IND VS BAN MATCH) के दूसरे टेस्ट मुकाबले की लिए अब तैयार है। कमिश्नर अमित गुप्ता, एडीएम सिटी डॉक्टर राजेश कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने वैन्यू डॉयरेक्टर के साथ मिलकर पूरे स्टेडियम का निरीक्षण किया। IND VS BAN MATCH
24 को कानपुर आयेंगी भारत और बांग्लादेश की टीमें
SUPREME COURT NEWS : CHILD PORNOGRAPHY कंटेंट देखना अपराध, मद्रास हाई कोर्ट का फैसला रद्द
उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से हर एक पहलुओं को चेक किया। किस तरफ से दर्शक स्टेडियम में प्रवेश करेंगे, किस तरफ से खिलाड़ी प्रवेश करेंगे। ये सारी व्यवस्थाएं देखी गई।
लगाई गई जालियां
सभी दर्शक दीर्घा में ऊंची-ऊंची जालियां लगा दी गई हैं। सुरक्षा की दृष्टि कोण से ऐसा किया गया है। इसके अलावा अन्य जो बालकनी हैं उनमें पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा, ताकि कोई अराजक तत्व माहौल न बिगाड़ सके।
Subramaniam Swamy : नरेंद्र मोदी देश की जनता को गुमराह करते हुए इस बात को छिपा रहे…..
ऑफिस से गायब हो गई Olympiad में जीती ‘गैप्रिंडाशविली ट्रॉफी’
इसके अलावा गेटों पर भी पुताई कर उन्हें नया रूप देने का काम किया गया है। सभी गेटों पर उनके नंबर लिखे रहेंगे साथ ही पवेलियन का भी नाम लिखा रहेगा, ताकि दर्शकों को गेट व अपनी दर्शक दीर्घा ढूंढने में कोई दिक्कत न हो सके। इसके अलावा जगह-जगह रोड मैप भी मैच के समय लगाए जाएंगे।
रंग-बिरंगी गैलरी कर रही आकर्षित
एक तरफ ग्रीनपार्क का मुख्य मैदान हरी घास से भरा हुआ अपनी छटा बिखेर रहा है तो वहीं, दूसरी तरफ लाल-पीले-हरे और नीले रंग से रंगी दर्शक दीर्घा भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने का काम कर रही हैं। सभी दीर्घा में कुर्सियों की मरम्मत करा दी गई हैं। इसके अलावा जहां स्टेयर में बैठने की व्यवस्था है वहां पर उसे भी ठीक करा दिया गया है।
भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह के ठुमका लगाते ही मचा बवाल
चिरंजीवी का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल
ग्रीनपार्क की मुख्य पिच पर अभी भी काम चल रहा है, लेकिन दोनों टीमों के लिए अभ्यास पिच बनकर तैयार हो चुकी है। एक टीम को तीन पिच अभ्यास करने के लिए दी जाएगी। 24 सितंबर को दोनों टीमों के खिलाड़ी कानपुर पहुंच जाएंगे।