IND VS BAN : भारत और बांग्लादेश (IND VS BAN) के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम (Green Park Stadium) में 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच टेस्ट मैच खेला जाएगा। इसको लेकर न्यू प्लेयर पवेलियन को संवारने का काम तेजी से किया जा रहा है।
ग्राहक बनकर शराब के ठेके पर पहुंचे DM
‘पत्रकार’ विराट कोहली ने लिया गौतम गंभीर का इंटरव्यू
यहां उन्हें फाइव स्टार होटल सुविधा मिलेगी। खिलाड़ियों के लिए एक लाख रुपए वाले आराम दायक सोफे रखें गए हैं। जो सिर्फ एक बटन दबाने पर ओपन हो जाएंगे। नहाने के लिए जकूजी बाथरूम की सुविधा भी है।
डीएम विकास कार्यों की खराब प्रगति पर नाराज
स्टीम बाथ, सोना बाथ के साथ जकूजी होगी सुविधा
दोनों टीमें के लिए अलग-अलग स्टीम बाथ, सोना बाथ, जकूजी (Jacuzzi) जैसी सुविधाएं भी मौजूद रहेंगी। दोनों टीमों के खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग आधुनिक जिम रहेगी। इसके अलावा थेरेपी रूम भी दो बनाए गए है, जहां फिजियो से खिलाड़ी फीजियोथेरैपी भी करा सकते हैं।
सोफे एक लाख से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक
खिलाड़ियों के लिए हाईटेक सोफे रखे गए हैं। उनकी कीमत एक लाख से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक की हैं। इस सोफे के दाएं तरफ एक जगह बनी हुई है, जिसमें खिलाड़ी पानी की बोतल रखेंगे और वो बोतल वैसे ही चील्ड बनी रहेगी। इसके अलावा 90 डिग्री तक ये सोफे खुल सकते हैं, ताकि खिलाड़ी उसमें लेटकर आराम भी कर सकेंगे। एक बटन दबाते ही सोफे खुलने लगेंगे। इसमें जो कुशन लगाया गया है वह काफी आरामदायक है।
रिहंद बांध ओवरफ्लो, खोले 9 फाटक, बह गया नेशनल हाइवे 31
अलग-अलग होंगे डायनिंग हॉल
दोनों टीमें के लिए जहां अलग-अलग ड्रेसिंग रूम है तो वहीं, डायनिंग हॉल भी अलग-अलग हैं, जिस जगह पर खिलाड़ी बैठेंगे उसी के ठीक नीचे बेसमेंट में उनका डायनिंग हॉल भी होगा। यहां पर खिलाड़ियों को लजीज व्यंजन परोसे जाएंगे।
टीम इंडिया के लिए होटल लैंडमार्क (Hotel Landmark) के सेफ बलराम सिंह की टीम खाना तैयार करेगी तो वहीं, bangladesh के लिए बाहर से आने वाले सेफ खाना तैयार करेंगे। हालांकि इन सेफ को होटल लैंडमार्क ने ही हायर किया हुआ है, ताकि बांग्लादेश के खिलाड़ियों को भी बेहतरीन स्वाद का खाना अपने कानपुर में मिल सके।
Instagram New Update : 18 साल से कम उम्र के यूजर्स के लिए बनेंगे यह नियम
36 करोड़ की लागत से तैयार की बिल्डिंग
इस बिल्डिंग को करीब 36 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। पूरी बिल्डिंग वातानुकूलित है। यहां पर नीचे खिलाड़ियों के बैठने की व्यवस्था है, तो वहीं पहली मंजिल में VIP लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई हैं। उनके लिए भी यहां पर स्पेशल सोफे और आराम दायक कुर्सियां लगाई गई हैं।
चमचमाते वॉश वेशिंग, नहाने के लिए स्पेशल फौव्वारा नल
ड्रेसिंग रूम में बने बाथरूम में सोने की तरह पीले रंग के चमकता वॉश वेशिंग अलग ही नजर आते हैं। इसके अलावा वहां पर नहाने के लिए स्पेशल फौव्वारे वाला नल लगाया है। इसके साथ ही वहां की फर्श वुडेन लुक में हैं। खिलाड़ी यहां पर वर्क आउट करने के बाद इन सभी चीजों का प्रयोग कर सकते हैं। उन्हें इसके लिए किसी होटल में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।