IND VS BAN TEST MATCH : चेपॉक में 280 रनों की जीत हासिल करने के बाद 27 सितम्बर से कानपुर में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिये भारत और बांग्लादेश (India VS Bangladesh) की टीमें मंगलवार दोपहर को कानपुर पहुंचेंगी।
IND VS BAN : कानपुर में दामादों जैसा फील करेंगे क्रिकेटर्स
एक बार फिर ट्रेन पलटाने की साजिश!, ट्रैक पर 5 लीटर का सिलेंडर रखा
वेन्यू डायरेक्टर डा. संजय कपूर ने बताया कि चेन्नई में चौथे ही दिन भारतीय टीम ने जीत हासिल कर ली है लेकिन दोनों टीमें अपने तय शिड्यूल के अनुसार 24 सितम्बर को ही कानपुर आयेंगी। इसके बाद अगले दो दिन दोनों टीमें GREEN PARK STADIUM में अभ्यास करेंगी। जिसमें 25 सितम्बर को सुबह 9.30 बजे बांग्लादेश तथा दोपहर 1.30 बजे से टीम इंडिया प्रैक्टिस करेगी। जबकि दूसरे दिन 26 सितम्बर को सुबह सत्र में भारत तथा दोपहर को बंगलादेश की टीम दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज ड्रा करने के लिये पसीना बहायेगी।
2 लाख रुपये देकर 10 वीं पास युवक बन गया IPS
Andhra Pradesh डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने ऐसा क्यों बोला?
24 को कमेंट्रेटर की टीम शहर आयेगी
INDIA और बांग्लादेश (IND VS BAN) के दूसरे टेस्ट मैच का प्रसारण करने के लिये BCCI की ब्राड कास्टिंग टीम के सदस्यों का रविवार को GREEN PARK पहुंचना शुरू हो गया है। टीम के लोकल मैनेजर अमित मिश्रा ने बताया कि ब्राड कास्टिंग टीम की पूरी यूनिट सोमवार तक शहर आ जायेगी। यहां आकर वह अपना सेट-अप लगाने का काम शुरू करेगी।
टीमें शहर के कई होटल में ठहरायी गयी है। उन्होंने बताया कि चेन्नई में रविवार को समाप्त हुए पहले टेस्ट के बाद 24 SEPTEMBER को कमेंट्रेटर की टीम भी शहर आयेगी। जिसमें रवि शास्त्री, मुरली कार्तिक, Dinesh Karthik, हर्षा भोगले,अख्तर अली खान, तमीम इकबाल, पार्थिव पटेल, सबा करीम, अभिनव मुकुंद और आरपी सिंह शामिल हैं।