IND VS BAN : कानपुर में INDIA VS Bangladesh टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। मैच 9.30 बजे से शुरू होना था, लेकिन तेज बारिश के चलते शुरू नहीं हुआ है। मैदान को कवर कर दिया गया है। GREEN PARK स्टेडियम पहुंची दोनों टीम वापस होटल के लिए रवाना हो गईं। लगातार हो रही बारिश के चलते आज के खेल को समाप्त करने का फैसला लिया गया.
बारिश होने के कारण पहले दिन का खेल समाप्त, अश्विन ने तोड़ा Anil Kumble का रिकॉर्ड
Bangladeshi फैन से मारपीट, पुलिस बोली, तबियत बिगडी, रिजेंसी भर्ती
IND VS Ban : बजरंग दल और विहिप का विरोध प्रदर्शन
मैच न होने से फैन्स मायूस हो स्टेडियम लौटे। वहीं शुक्रवार को बांग्लादेशी फैन टाइगर बॉबी के साथ झड़प और विहिप के प्रदर्शन के बाद स्टेडियम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जगह-जगह 47 एटीएस कमांडो बख्तरबंद गाड़ियों के साथ तैनात हैं।
दोनों ही टीमें सुबह सवा आठ बजे ग्रीन पार्क स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम में आई और एक घंटा रुकने के बाद वापस होटल चली गईं। मैच रेफरी जेफ क्रो ने मैदान का जायजा लिया और कहा कि दोपहर एक बजे यदि बारिश रुकती है तो ही आगे के खेल के बारे में निर्णय लिया जाएगा।
स्टार क्रिकेटर ने अचानक किया संन्यास का ऐलान
ग्रीन पार्क स्टेडियम भारत व बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन भी बारिश की भेंट चढ़ा था। क्योंकि पहले दिन पूरे दिन में दो बार हुई बारिश के चलते सिर्फ 35 ओवर का ही खेल हुआ था। जिसमें बांग्लादेश ने 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए थे। जबकि भारतीय गेंदबाज आकाशदीप और आर. अश्विन ने क्रमश: दो और एक विकेट चटकाया था।
कानपुर टेस्ट से पहले भारतीय टीम ने प्रैक्टिस की, SEE PHOTOS
रोहित शर्मा, केएल राहुल, सरफराज लेकर आए अपना शेफ