IND VS NZ : भारज ने न्यूजीलैंड से पुराना बदला ले लिया है। जी हां वर्ल्ड कप में भारत ने न्यूजीलैंड का पटखनी दे दी है। जडेजा के ड्राइव के साथ ही भारत ने जीत हासिल कर लिया।
लेकिन विराट अपने शतक से दूर रह गए।भारत-न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप मैच कोहरे के कारण रुकने के बाद फिर शुरू हो चुका है। धर्मशाला में न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 273 रन पर ऑलआउट हो गई।
रोहित शर्मा-विराट कोहली के बीच हुई जोरदार बहस
इससे पहले, 2003 में सेंचुरियन के मैदान पर कीवियों को 7 विकेट से हराया था।
इस जीत से भारतीय टीम (INDIA TEAMM) पॉइंट्स टेबल के टॉप पर आ गई है। अब टीम इंडिया के खाते में 5 मैचों के बाद 10 अंक हो गए हैं। ऐसे में भारत के टॉप-4 में पहुंचने की संभावनाएं मजबूत हो गई हैं। टीम को अब 4 में से 2 ही मैच जीतने होंगे। IND VS NZ
DHARMSHALA के मैदान पर रविवार को भारत ने टॉस जीतकर और फील्डिंग चुनी। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवर में 273 रन पर ऑलआउट हो गई। 274 का टारगेट भारतीय टीम ने 48 ओवर में 6 विकेट पर हासिल कर लिया। विराट कोहली ने 104 बॉल पर 95 रन की पारी खेली, जबकि मोहम्मद शमी ने 5 विकेट चटकाए।