Ind vs SA, 1st ODI : पहले वनडे में भारत ने साउथ अफ्रीका को आठ विकेट से हराया है। जोहान्सबर्ग में आवेश खान और अर्शदीप सिंह ने 9 विकेट झटके। डेब्यूटांट साई सुदर्शन ने फिफ्टी लगाकर टीम को जीत दिलाया। भारत के श्रेयस अय्यर ने 52 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका ने न्यू वांडरर्स स्टेडियम में टॉस जीतकर पहली बैटिंग चुनी। टीम 27.3 ओवर में 116 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। अर्शदीप ने पांच और आवेश ने चार विकेट हासिल किए। भारत ने 16.4 ओवर में 117 रन का लक्ष्य हासिल किया। सुदर्शन ने सर्वाधिक 55 रन बनाए।
आज दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच खेला। दोनों टीमें सीरीज का पहला मैच जीतने का लक्ष्य रखकर मैदान पर उतरेंगी। भारत की वनडे टीम में बदलाव हुआ है, जिसकी कप्तानी केएल राहुल कर रहे हैं। Ind vs SA
PM MODI ने ‘सूरत डायमंड बोर्स’ का उद्घाटन किया
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जोहान्सबर्ग में पहला वनडे खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका के कप्तान ऐडन मार्करम ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है। टोनी डी जॉर्जी और रीजा हेंड्रिक्स ने टीम ओपनिंग करने उतरे। साउथ अफ्रीका के लिए लेफ्ट आर्म पेसर नांद्रे बर्गर डेब्यू कर रहे हैं। तिलक वर्मा को भारत से डेब्यू का मौका मिला। Ind vs SA Score, 1st ODI
साई सुदर्शन करेंगे डेब्यू
भारत से लेफ्ट हैंड बैटर साई सुदर्शन को डेब्यू का मौका मिला है। वह ऋतुराज गायकवाड के साथ ओपनिंग करेंगे। टीम में संजू सैमसन और तिलक वर्मा को भी मौका मिला है। नंबर-4 पोजिशन पर श्रेयस अय्यर और नंबर-5 पोजिशन पर केएल राहुल खेलेंगे। गेंदबाजों में अक्षर पटेल, कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी के साथ अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार के रूप में 3 पेसर्स हैं।
भाजपा विधायक रामदुलार गोंड किशोरी से दुष्कर्म मामले में 25 साल की कैद
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत- रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार
दक्षिण अफ्रीका- रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोरजी, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (सी), हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी
KANPUR CRIME NEWS : पहले शराब पार्टी फिर युवक की गला रेत कर हत्या
ARTICLE 370 SUPREME COURT VERDICT