India Elections 2024 : लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के दूसरे चरण में दोपहर 5 बजे तक 61 वोटिंग हुई है. 5 बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा मतदान 76.2 फीसदी मतदान हुआ है. इसके बाद मणिपुर में 76.1 वोट डाले गए हैं. India Elections 2024
सुप्रीम कोर्ट से EVM को हरी झंडी
दवा के सैंपलों की जांच में लापरवाही
5 बजे तक छत्तीसगढ़ में 72.1 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं वेस्ट बंगाल और असम में 5 बजे तक 70 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज (26 अप्रैल) 13 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों के लिए चुनाव हो रहा है.
पवन कल्याण ने लोकसभा चुनाव के लिए दाखिल किया नामांकन
CYBER FRAUD : साइबर फ्रॉड का नया तरीका
दूसरे चरण में आज जिन राज्यों में मतदान हैं, उनमें 15.88 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इनमें 8.08 करोड़ पुरुष, 7.8 करोड़ महिला और 5,929 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं. केरल की सभी 20 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है. कर्नाटक की 14, राजस्थान की 13, उत्तर प्रदेश की आठ, महाराष्ट्र की आठ, मध्य प्रदेश की छह, असम की 5, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की तीन, पश्चिम बंगाल की तीन और त्रिपुरा, मणिपुर एवं जम्मू कश्मीर की एक-एक सीट सहित 88 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इसमें मणिपुर बाहरी सीट के तहत कुछ विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा के लिए मतदान पहले चरण में हो चुका है, जबकि अन्य विधानसभा क्षेत्र में आज मतदान हो रहा है.
भाजपा खेमे में हडकंप -प्रकाश शर्मा ने लिया नामांकन पत्र
चुनाव संबंधित शिकायत करनी है तो इन नंबरों पर मैसेज कर सकते हैं
SUPREME COURT ON PATANJALI AYURVEDA
मतदाताओं के घर निमंत्रण लेकर पहुंचे एसीएम-1 राजेश कुमार
LOK SABHA ELECTION 2024 VOTING