आरक्षण के खिलाफ भारत बंद, कई जगह झड़प, गृह मंत्रालय ने जारी किया अलर्ट
AGENCY
दलित संगठनों के 2 अप्रैल के भारत बंद के बाद अब सवर्ण आज भारत बंद करने जा रहे हैं। कुछ समूहों द्वारा सोशल मीडिया पर 10 अप्रैल को बुलाए गए भारत बंद की खबरों के बीच गृह मंत्रालय ने अलर्ट और एडवाइजरी जारी की और सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि वे किसी भी तरह की हिंसक घटना और अन्य गतिविधियों को रोकने के लिए सुरक्षा बढ़ा दें।
हिंसा हुई तो जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक जिम्मेदार
- गृह मंत्रालय ने एहतियात के तौर पर सोमवार को एडवाइजरी जारी की और कहा कि अगर जरूरत पड़े तो गश्त और बढ़ा दी जाए, लेकिन कानून व्यवस्था बनी रहनी चाहिए और किसी भी इलाके में किसी भी तरह की हिंसा या जान-माल का नुक्सान नहीं होना चाहिए।
- एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि अपने इलाके में किसी भी तरह की ङ्क्षहसा के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे।
गृह मंत्रालय ने मुहैया कराई सुरक्षा
आपको बता दें कि भारत बंद को देखते हुए देशभर में गृहमंत्रालय ने 30 अर्धसैनिक बलों की कंपनियों को तैनात किया है. इसमें 14 कंपनी अर्धसैनिक बल की उत्तर प्रदेश में, 4 कंपनी सीआरपीएफ की मध्यप्रदेश में, 8 कंपनी CRPF की राजस्थान में और बिहार में CRPF की 4 कंपनियां तैनात की गई हैं.
आपको बता दें कि बीते 2 अप्रैल को एससी/एसटी एक्ट में बदलावों के खिलाफ दलित संगठनों ने भारत बंद बुलाया था. इस भारत बंद में काफी हिंसा हुई थी, जिसमें करीब 10 से अधिक लोगों की मौत हुई थी. इस दौरान उत्तर प्रदेश,