INDIA vs BANGLADESH 2nd test Match : होटल लैंडमार्क (Landmark Hotel) में भारत और बांग्लादेश (INDIA vs BANGLADESH) के खिलाड़ियों ने मंगलवार रात अलग-अलग खाने का ऑर्डर किया। किसी ने प्योर वेज तो किसी ने नॉनवेज आर्डर किया का ऑर्डर दिया। INDIA vs BANGLADESH 2nd test Match
ब्रांडेड फूड के साथ कनपुरिया खाने का लुत्फ ले सकेंगे क्रिकेट प्रेमी
रोहित शर्मा, केएल राहुल और सरफराज के शेफ ने बनाया खाना
कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल, सरफराज के साथ उनके शेफ भी आए है। उन लोगों के शेफ ने किचन में जाकर खाना तैयार किया। केएल राहुल के लिए रेड मीट, मीट करी, मटन करी और भिंडी भुजिया इसके साथ बासमती राइस बनाया गया।
राहुल व सरफराज के कमरे में मशरूम रिजोजो विथ चिकन भी भेजा गया। इसके अलावा ग्रीन सलाद भी खाने के साथ लिया। इसके अलावा विराट कोहली, गौतम गंभीर, ऋषभ पंत साथ में एक दो अन्य उनके स्टाफ के लोग रूप टफ में देर रात तक बैठे बात करते रहे।
रुद्राक्ष की माला पहनाकर होगा टीम के खिलाड़ी का ग्रैंड वेलकेम
कानपुर में दामादों जैसा फील करेंगे क्रिकेटर्स , 90 डिग्री तक सोफे, स्टीम बाथ, सोना बाथ, जकूजी
विराट ने खाने मेंऑर्डर किया…
वहां पर उन्होंने विराट ने खाने में चिकन टिका, दाल-चावल और थाई ग्रीन करी का ऑर्डर किया। इसके अलाव कुछ एनर्जी ड्रिंक भी ली। मोहम्मद सिराज ने अपने कमरे में ही बटर चिकन का ऑर्डर किया।
चाइनीज और फिश का लिया आनंद
बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने चाइनीज आइटम के साथ-साथ कई विदेशी मछलियों का भी आनंद लिया। हालांकि बांग्लादेश के खिलाड़ी थोड़ा तीखा खाना खाते हैं। उनके लिए 4 शेफ बाहर से आए है, जो उनके स्वाद के अनुसार खाना बना रहे हैं। इनकी थाली में भी विदेशी सब्जियों का सलाद भरोसा गया।
गौतम गंभीर ने दाल चावल का किया ऑर्डर
इंडिया टीम के कोच गौतम गंभीर ने अपने कमरे में दाल चावल का ऑर्डर किया। इसके अलावा यश दयाल ने यलो तड़का दाल और स्टीम चावल का ऑर्डर दिया। इसके साथ ही उन्होंने सलाद पर ज्यादा फोकस किया। खाना कम सलाद कई बार कमरे में भेजा गया। इसमें हाई प्रोटीन सलाद था। जिसमें कई प्रकार की विदेशी सब्जियां शामिल थी।
ऑफिस से गायब हो गई Olympiad में जीती ‘गैप्रिंडाशविली ट्रॉफी’
अधूरे हाइवे पर नहीं वसूला जाएगा टोल टेक्स – CM Yogi ने दिए आदेश