INDIA vs BANGLADESH 2nd Test Match: बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत के खिलाफ अपनी टीम के दूसरे टेस्ट से पहले गुरुवार को टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा कर दी. INDIA vs BANGLADESH 2nd Test Match
कानपुर टेस्ट से पहले भारतीय टीम ने प्रैक्टिस की, SEE PHOTOS
रोहित शर्मा, केएल राहुल, सरफराज लेकर आए अपना शेफ
साथ ही उन्होंने अगले महीने मीरपुर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के अंत में टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास लेने की इच्छा जताई है. 37 वर्षीय ऑलराउंडर ने गुरुवार को कानपुर (Kanpur) के ग्रीन पार्क (Green park) स्टेडियम में भारत के खिलाफ अपनी टीम के दूसरे टेस्ट से पहले यह घोषणा की.
भारत के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर प्रेसवार्ता में अपने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि विदेशी जमीन पर यह उनका आखिरी टेस्ट मैच होगा।
बंगलादेश के शीर्ष खिलाड़ियों में शुमार शाकिब अल हसन की अचानक हुई संन्यास की घोषणा की खबर कानपुर में होते ही पूरी दुनिया में तेजी से फैल गयी। शाकिब ने कहा कि इस वर्ष वनडे विश्वकप में वह अपना आखिरी एकदिवसीय मैच खेल चुके हैं।
ब्रांडेड फूड के साथ कनपुरिया खाने का लुत्फ ले सकेंगे क्रिकेट प्रेमी
रुद्राक्ष की माला पहनाकर होगा टीम के खिलाड़ी का ग्रैंड वेलकेम
‘मैं मीरपुर में अपना आखिरी टेस्ट खेलना चाहूंगा’
उन्होंने कहा कि कल से शुरू हो रहा टेस्ट मैच विदेशी जमीन पर उनका आखिरी मैच होगा। हालांकि आधिकारिक संन्यास वह अपनी घरेलू जमीन पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में करेंगे। यह सीरीज अक्टूबर में बंगलादेश में प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि वह मीरपुर में अपने देशवासियों के सामने कैरियर का समापन करना चाहेंगे।
बंगलादेश के लिए शाकिब अल हसन ने 70 टेस्ट, 247 वनडे और 129 टी-20 मैच खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने पांच शतक, 31 अर्द्धशतक लगाकर 4600 रन और 242 विकेट लिए हैं। वहीं वनडे में उन्होंने 9 शतक, 56 अर्द्धशतकों की मदद से 7570 रन बनाने के साथ ही 317 विकेट लेने का कारनाम भी अपने नाम किया है। टी-20 क्रिकेट में शाकिब ने 129 मैचों में 13 अर्द्धशतकों की मदद से 2551 रन और 149 विकेट लिए हैं।
कानपुर में दामादों जैसा फील करेंगे क्रिकेटर्स , 90 डिग्री तक सोफे, स्टीम बाथ, सोना बाथ, जकूजी